अडाणी ग्रुप करेगा गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण, जाने कहाँ-कहाँ से होकर जाएगी ये एक्सप्रेस-वे

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बदायूं से प्रयागराज (Budaun To Prayagraj Expressway) की दूरी जल्दी कम हो जाएगी। दरअसल बदायूं से प्रयागराज तक बन रहे गंगा एक्सप्रेस-वे (Ganga Expressway) का निर्माण कार्य अडानी ग्रुप (Adani Group) को सौंप दिया गया है। माना जा रहा है कि यह ग्रुप 464 किलोमीटर की सड़क को बनाएगा। प्रदेश में गंगा एक्सप्रेस वे के 464 किलोमीटर हिस्से का निर्माण कार्य अडानी ग्रुप इंडस्ट्रीज करेगा। मेरठ से प्रयागराज तक प्रस्तावित 17,000 करोड रुपए की लागत से बनने वाला 594 किलोमीटर लंबाई एक्सप्रेसवे 6 लेन का होगा।

Adani गुरुप को सौंपी गई निर्माण की जिम्मेदारी

अडानी ग्रुप की ओर से इस मामले में साझा जानकारी में बताया गया कि बदायूं से हरदोई तक 151.7 किलोमीटर, हरदोई से उन्नाव तक 155.7 किलोमीटर और उन्नाव से प्रयागराज तक 157 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा। इसकी पूरी जिम्मेदारी अडानी ग्रुप को सौंप दी गई है। अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Adani Enterprises Limited) इसका निर्माण कार्य संभालेगी। यह 6 लेन एक्सप्रेस-वे के 3 समूहों का निर्माण करेगी, जिसे 8 दिन तक बढ़ाया जाएगा। कंपनी की ओर से साझा जानकारी में बताया गया है कि पर्यावरण विभाग की मंजूरी के बाद कुशल इंजीनियरों की टीम इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य की शुरुआत करेगी।

इन 12 जिलों से गुजरेगा गंगा एक्सप्रेस-वे

मालूम हो कि उत्तर प्रदेश में बनने वाला यह गंगा एक्सप्रेस वे राज्य के 12 जिलों से होकर गुजरेगा। ये एक्सप्रेस-वे मेरठ से शुरू होकर हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ से होते हुए प्रयागराज में जाकर समाप्त होगा। इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य पर्यावरण की मंजूरी के बाद जल्द ही शुरू हो जाएगा और जल्द ही इस पर गाड़ियां रफ्तार भर्ती नजर आएंगी।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।