G20 के कारण 8 से 10 सितंबर तक बंद रहेगी दिल्ली मेट्रो? ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

G20 Delhi Metro: देश की राजधानी दिल्ली में होने वाले G 20 शिखर सम्मेलन के तहत तैयारियां जोर-शुरू से चल रही है। इस कड़ी में दिल्ली मेट्रो को लेकर सोमवार को ट्रैफिक पुलिस की ओर से एक एडवाइजियरी जारी की गई है, जिसमें कहा गया है कि 8 से 10 सितंबर तक दिल्ली मेट्रो के कुछ स्टेशनों को बंद रखा जाएगा। ऐसे में यह कौन-कौन से मेट्रो स्टेशन होंगे, जिन्हें 8 से 10 सितंबर के बीच बंद रखा जाएगा आइये हम आपको इस बारे में डिटेल में बताते हैं।

दिल्ली मेट्रो में मिलेेंगे ‘पर्यटक स्मार्ट कार्ड‘(G20 Delhi Metro)

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी की गई एडवाइजरी में कहा गया है कि केवल वीआईपी मूवमेंट के दौरान कुछ मेट्रो स्टेशन के गेट बंद रखे जाएंगे। इस दौरान मेट्रो स्टेशन के एग्जिट गेट बंद रहेंगे। बाकी दिल्ली मेट्रो सामान्य रूप से ही संचालित होगी। अधिकारियों की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक G 20 शिखर सम्मेलन के लिए यात्रियों की संख्या में वृद्धि की उम्मीद करते हुए दिल्ली मेट्रो 4 से 13 सितंबर तक 36 स्टेशनों पर ‘समर्पित काउंटरों’ के माध्यम से ‘पर्यटक स्मार्ट कार्ड’ बेचेगी। बता दे कि यह मेट्रो कार्ड नेटवर्क से और सीमित सवारी की पेशकश करते हुए दो श्रेणियां एक दिन और तीन दिन की वैधता के लिए ही उपलब्ध होंगे।

कितनी होगी ‘पर्यटक स्मार्ट कार्ड’ की कीमत

वरिष्ठ अधिकारी द्वारा साझा जानकारी में यह भी कहा गया है कि पर्यटक स्मार्ट कार्ड आम दिनों में भी उपलब्ध होंगे, लेकिन G20 शिखर सम्मेलन के मध्य नजर सोमवार से 10 दिनों की अवधि के लिए इन कार्डों को बेचने के लिए इन एक्स्ट्रा समर्पित काउंटर्स को खोला जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि G20 प्रतिनिधियों और अंतरराष्ट्रीय मेहमानों की सुविधा के लिए समर्पित यह काउंटर पर्यटक स्मार्ट कार्ड उपलब्ध कराएंगे, जो आगामी G20 शिखर सम्मेलन के कारण दिल्ली पहुंचने पर राजधानी शहर में प्रमुख पर्यटन स्थलों पर घूमने वाले पर्यटकों को भी सुविधा देंगे। मालूम हो की एकदिवसीय कार्ड ₹200 में मिलेगा, जबकि तीन दिवसीय कार्ड की कीमत ₹500 रखी गई है।

Also Read:  पुरानी AC के बदले ले जाएँ नई 5 स्टार एसी, बिजली कंपनी दे रही शानदार मौका, महज कुछ दिन है स्कीम

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ओर से बताया गया है कि इस राशि में ₹50 की वापसी योग्य सुरक्षा जमा राशि में शामिल की जाएगी। यानी यह राशि आप कार्ड को वापसी के दौरान ले सकते हैं।

whatsapp channel

google news

 

किन 36 मेट्रो स्टेशनों पर खुलेंगे समर्पित काउंटर(G20 Delhi Metro)?

दिल्ली मेट्रो की ओर से खोले जाने वाले समर्पित काउंटरों के लिए 36 स्टेशन चुने गए हैं। इसमें कश्मीरी गेट, चावड़ी बाजार, चांदनी चौक, नई दिल्ली, राजीव चौक, केंद्रीय सचिवालय, पटेल चौक, लोक कल्याण मार्ग, उद्योग भवन, सुप्रीम कोर्ट, आईटीओ, नेहरू प्लेस, हौज खास, अक्षरधाम, टर्मिनल 1, आईजीआई हवाई अड्डा और कल्काजी मंदिर मेट्रो स्टेशन शामिल है।

जारी रहेंगे आपातकालीन सेवाएं

इस जारी एडवाइजरी में बताया गया है कि इस दौरान मालवाहक वाहनों को भी राजधानी में प्रवेश करने पर रोक लगाई गई है। हालांकि जरूरत की चीज जैसे दूध, फल, सब्जियां और मेडिकल संबंधी सामान वाली गाड़ियों को एंट्री की इजाजत है। इसके साथ ही आपातकालीन वाली सुविधाओं को भी सुचारू रूप से जारी रखा जाएगा।

क्या बंद रहेगी दिल्ली मेट्रो?

दिल्ली मेट्रो की बात करें तो बता दे की राजधानी में मेट्रो सेवाएं पहले की तरह ही सुचारू रूप से चालू रहेंगे। हालांकि दौरान दिल्ली मेट्रो के कुछ स्टेशनों पर पाबंदी रहेगी। ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी के मुताबिक सभी यात्री मेट्रो सेवा का आराम से लाभ उठा सकेंगे। हालांकि सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन की बात की जाए, तो यहां आने और जाने की परमिशन नहीं होगी। 9 सितंबर की सुबह 5:00 बजे से 10 सितंबर की रात 11:00 बजे तक सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन बंद रहेगा।

Also Read:  Hindu marriage : इन रस्मों के बिना अधूरी होती है हिन्दू मैरेज, कानूनन नहीं मानी जाती है शादी  

ऑफिस, मॉल और बाजार बंद रहेंगे?

बता दे g20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत की राजधानी में जोर-शोरों से तैयारी की जा रही है। 8 सितंबर से राजधानी दिल्ली के सभी मॉल बाजार ऑफिस सब बंद रहेंगे। वहीं जो लोग दिल्ली से बाहर से आते हैं, उन्हें एंट्री के लिए पास की जरूरत होगी। साथ ही दिल्ली में भी आने जाने के लिए आपको आधार कार्ड दिखाना होगा।

ये भी पढ़ें – ISRO पर टूटा दुखों का पहाड़, चंद्रयान-3 मिशन मे अहम रोल निभाने वाली वैज्ञानिक वलारमथी का अचानक निधन

Share on