फ़िल्म इंडस्ट्री में स्ट्रगल से लेकर गरीबों के मसीहा बनने तक, जानिए सोनू सूद की अनसुनी कहानी

फ़िल्म दबंग में अपने जबरदस्त अभिनय से लोगों का दिल जीतने वाले बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को आज कौन नही जानता। फिल्मों में विलेन का किरदार निभाने वाले सोनू कोरोना काल में लोगों के लिए असली हीरो के रूप में सामने आए हैं। उन्होंने अपने हर संभव मदद करने की कोशिशों से लगातार लोगों का दिल जीता है और ये सिलसिला अब भी जारी है। देश से लेकर विदेश तक में सोनू सूद के आज करोड़ों फैन्स हैं। ऐसे में आपको बतादें की गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले सोनू सूद आज अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं। तो चलिए इस खास मौके पर आज हम आपको सोनू सूद की पत्नी और परिवार वालों के बारे में कुछ खास बातें बताते हैं।

इंजीनियर रह चुके हैं सोनू सूद :-

फ़िल्म इंडस्ट्री में स्ट्रगल करने से लेकर गरीबों का मसीहा बनने तक, जानिए सोनू सूद की अनसुनी कहानी

मूल रूप से पंजाब के मेगा में जन्मे सोनू सूद ने ना सिर्फ हिंदी फिल्मों में बल्कि तेलुगू, कन्नड़ और तमिल फिल्मों में भी काम किया हैं। यही नही बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक अपनी सफलता का परचम लहराने वाले सोनू इलेक्ट्रॉनिक्स में इंजीनियरिंग भी कर चुके हैं।

सोनू सूद की पत्नी रहती हैं लाइमलाइट से कोसो दूर :-

फ़िल्म इंडस्ट्री में स्ट्रगल करने से लेकर गरीबों का मसीहा बनने तक, जानिए सोनू सूद की अनसुनी कहानी

बात करें अगर सोनू सूद के निजी जिंदगी की तो साल 1996 में शादी के बंधन में बंधने वाले सोनू की पत्नी का नाम सोनाली हैं और इस कपल के दो बेटे भी हैं। क्योंकि सोनाली का बॉलीवुड से दूर दूर तक रिश्ता नही है इसलिए वह लाइमलाइट से भी कोसो दूर रहना पसंद करती हैं।

एक्टर की जिंदगी में सोनाली पहली लड़की हैं :-

फ़िल्म इंडस्ट्री में स्ट्रगल करने से लेकर गरीबों का मसीहा बनने तक, जानिए सोनू सूद की अनसुनी कहानी

आपको बतादें कि सोनाली और सोनू सूद की पहली मुलाकात तब हुई थी जब वह अपने इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे। एक इंटरव्यू में सोनू ने बताया था कि उनकी जिंदगी में आने वाली सोनाली पहली लड़की हैं। एक तरफ जहां सोनू पंजाबी हैं तो वही सोनाली एक साउथ इंडियन हैं।

whatsapp channel

google news

 

हर कदम पर साथ दिया है सोनाली ने :-

फ़िल्म इंडस्ट्री में स्ट्रगल करने से लेकर गरीबों का मसीहा बनने तक, जानिए सोनू सूद की अनसुनी कहानी

आज भले ही सोनू सूद फिल्मों में एक जाना पहचाना नाम हो मगर एक वक्त पर उन्हें इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने के लिए बेहद स्ट्रगल करना पड़ा था और उस मुश्किल घड़ी में उनकी पत्नी सोनाली ने सोनू का कदम कदम पर साथ दिया था। इंटरव्यू के दौरान सोनाली के बारे में बात करते हुए सोनू सूद ने बताया था कि सोनाली हमेशा ही बेहद सपोर्टिव रही हैं। शादी के बाद जब वह सोनाली को लेकर मुंबई शिफ्ट हुए तो वह नही चाहती थी कि सोनू एक एक्टर बने मगर अब वह उनपर बेहद गर्व करती हैं।

तमिल फिल्म से रखा था फिल्मी दुनिया में कदम :-

फ़िल्म इंडस्ट्री में स्ट्रगल करने से लेकर गरीबों का मसीहा बनने तक, जानिए सोनू सूद की अनसुनी कहानी

वही बात करें अगर सोनू सूद के फिल्मी करियर की तो साल 1999 में सोनू सूद ने तमिल फिल्म ‘कल्लाजहगर’ से फिल्मी दुनिया में एंट्री ली थी। हालांकि उन्हें असली पहचान ‘युवा’ फिल्म से मिली। इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम कर लोगों से तारीफे बटोरी जिनमे ‘एक विवाह… ऐसा भी’, ‘जोधा अकबर’, ‘शूटआऊट एट वडाला’, ‘दबंग’, ‘सिंबा’ जैसे नाम शामिल हैं।

Share on