Jio Media Cable: भारतीय टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जिओ इन दिनों टेक इंडस्ट्री में काफी धमाल मचा रही है। रिलायंस जिओ पहले से ही डाटा से लेकर कॉलिंग के ऑप्शन में अपने ग्राहकों को बेस्ट प्लान दे रही है। वही अब मोबाइल फोन के डाटा और कॉलिंग प्लान के बाद अब जिओ टीवी सब्सक्रिप्शन का एक जबरदस्त ऑफर लेकर आई है। ऐसा माना जा रहा है कि रिलायंस जिओ का नया स्ट्रीमिंग डिवाइस जल्द ही मार्केट में लॉन्च हो जाएगा, जिसकी मदद से आप सारे टीवी चैनल्स को फ्री में देख सकते हैं। खास बात यह है कि आप रिलायंस जिओ की डिवाइस के जरिए सिर्फ चैनल ने नहीं, बल्कि इंडियन प्रीमियर लीग का मजा भी अपनी टीवी स्क्रीन पर फ्री में उठा सकते हैं।
क्या है Jio Media Cable?
जिओ कंपनी जल्द ही एक छोटा स्ट्रीमिंग डिवाइस जिओ मीडिया केबल मार्केट में आने वाली है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसे टीवी पर लगाते ही यूजर्स अपने सारे टीवी चैनल्स को फ्री में देख सकते हैं। इस डिवाइस की सबसे खास बात यह है कि इसका इस्तेमाल वह लोग भी कर सकते हैं जिनके पास जिओ का सिम या नंबर नहीं है। बता दे इस डिवाइस की जानकारी एक टेक चैनल की ओर से साझा की गई है। इस दौरान उस चैनल ने अपने इंस्टाग्राम वीडियो में भी बताया है कि यह किस तरीके से काम करता है। यह डिवाइस स्ट्रीमिंग स्पेस में एक बड़े बदलाव के तौर पर देखा जा रहा है, जो बाकी केवल चैनल ऑपरेटर की छुट्टी कर देगा।
किसी सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं
अमेजॉन, फायर टीवी स्टिक और गूगल क्रोमकास्ट जैसे स्ट्रीमिंग डिवाइसेज पहले से ही मार्केट में उपलब्ध है। ऐसे में इन स्ट्रीमिंग डिवाइस पर लोग ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन ले फ्री में वेब सीरीज और फिल्मों का लुत्फ उठाते हैं, लेकिन इसमें भी लोग फ्री में टीवी चैनल नहीं देख पाते हैं। हालांकि रिलायंस जिओ के इस डिवाइस से आप फ्री में टीवी और फोन को कनेक्ट कर टीवी चैनल्स काफी लुत्फ उठा सकते हैं। साथ ही आपको यहां पर फ्री मूवी से लेकर फ्री आईपीएल तक देखने का मौका मिलेगा। खास बात यह है कि इसे पुराने नॉन स्मार्ट टीवी से भी आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है।
View this post on Instagram
कैसे काम करता है
टेक चैनल द्वारा साझा किए गए वीडियो के मुताबिक जिओ मीडिया केबल के दो हिस्से होते हैं। इसमें से एक को एचडीएमआई केबल की मदद से टीवी स्क्रीन से कनेक्ट किया जाता है। वहीं दूसरे हिस्से के केबल को जिओ फोन या डिवाइस से कनेक्ट किया जाता है। फोन की सेटिंग में जाकर USB Tethering के जरिए आप इसे अनेबल कर जिओ सिनेमा एप की मदद से बड़ी टीवी स्क्रीन पर हाई क्वालिटी वीडियो कनेक्टेड के साथ देख सकते हैं। हालांकि बता दे कि इसके हाई क्वालिटी वीडियो को देखने का मौका सिर्फ सब्सक्राइबर्स को ही मिलेगा।
कितनी होगी जिओ मीडिया केबल की कीमत
जानकारी के मुताबिक जिओ के इस स्ट्रीमिंग डिवाइस को जल्द ही मार्केट में लांच किया जाएगा। साल 2018 की पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक जियो ने इसकी कीमत ₹1499 रखी थी, लेकिन नए जिओ मीडिया केबल की कीमत ₹2000 तक हो सकती है।