NASA ने लॉन्च किया फ्री OTT एप्प NASA+, बिना रिचार्ज के देख सकेगें ढेरों शो-डॉक्युमेंट्री; जाने कैसे

NASA on ott: पसंदीदा, शो और डॉक्यूमेंट्री तथा मूवी देखने के लिए अब लोगों को लंबे समय तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। OTT पर APP के मदद से बिना इंतजार के अपने पसंदीदा कंटेंट को आसानी से देख पाएंग। इतना ही नहीं आपको इसके लिए सब्सक्रिप्शन फीस भी चुकाने की जरूरत नहीं होगी। बता दें कि अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के द्वारा एक बड़ा तोहफा दिया गया है। नासा ने अपना ओटीटी अप्प NASA+ लॉन्च किया है, जिस पर आप फ्री में कोई भी कंटेंट देख सकते हैं।

गौरतलब है कि NASA+ स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर कंटेंट देखने के लिए यूजर्स को किसी भी तरह का सब्सक्रिप्शन नहीं देना पड़ेगा। और नहीं आपको अकाउंट लॉगिन करना पड़ेगा। इस पर आपको अनचाहा विज्ञापन भी नहीं दिखेगा। आपको अगर अंतरिक्ष से प्यार है तो यह प्लेटफॉर्म आपके लिए वरदान साबित हो सकता है।

NASA on ott: कैसे NASA+ कर करे एक्सैस

NASA+ फ्री स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म को एक्सेस यूजर्स को वेब ब्राउज़र में जाकर करना होगा। यहां पर उन्हें plus.nasa.gov लिखना होगा और इसके साथ ही आपको एंड्रॉयड और IOS प्लेटफार्म पर नासा ऐप को डाउनलोड करना होगा जहां आपको फ्री वीडियो कंटेंट मिलेंगे। बता दे कि नासा के द्वारा अपना कंटेंट एप्पल टीवी पर भी दिखाया जाएगा।

जुलाई में नासा ने दी थी जानकारी

नासा के द्वारा अपने OTT स्ट्रीमिंग एप NASA+ को इस साल जनवरी में टीज करना शुरू कर दिया गया था। इस डिजिटल प्लेटफॉर्म को एजेंसी ने विज्ञान और अंतरिक्ष से जुड़े वीडियो कंटेंट के लिए बेहद अनोखे तरीके से डिजाइन किया है। यहां पर आपको नासा के अभियानों और अंतरिक्ष से जुड़े सभी तरह के जानकारियां आसानी से मिलेगी।

whatsapp channel

google news

 

Also Read:मां बनने वाली है रुबीना दिलैक, विदेश में बेबी बंप दिखा शेयर की Good News; देखें तस्वीरें

जानीए क्या मिलेगा यहां पर देखने के लिए आपको

इस नए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आपको अलग-अलग कैटेगरी में हर तरह की मजेदार और जानकारी बढ़ाने वाला कंटेंट मिलेगा। इसके अलावा आपको इस स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर फ्री में Artemis:1,Other Worlds: Planets & First light जैसी डॉक्यूमेंट्री को देख सकते हैं। जल्द यह इंग्लिश और स्पेनिश भाषा में भी मौजूद होगी।

Share on