फ्री राशन लेने वालों को सरकार का बड़ा तोहफा, इस नए आदेश से अब हर घर होगा लाभान्वित

बीते कुछ दिनों से राशन कार्ड सरेंडर (Ration Card Surrender) और अनाज वसूली की खबरें आम जनता को परेशान कर रही है। ऐसे में अगर आपको भी इस तरह के मैसेज आ रहे हैं, जिनमें आपको यह कहा जा रहा है कि सरकार अब आप से वसूली करेगी, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। दरअसल 2 महीने पहले कई मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया था कि यूपी की योगी सरकार (Yogi Government) की ओर से अपात्र राशन कार्ड धारकों (Ration Card Holder) से कार्ड सरेंडर करवाए जाएंगे। साथ ही उनसे वसूली भी की जाएगी। ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी होगी, जिसके लिए सरकार (Government On Ration Card) जल्द ही आदेश भी जारी करेगी।

राशन कार्ड सरेंडर को लेकर फैलाये जा रहे भ्रमित पोस्ट

सरकार के हवाले से फैलाई जा रही इन अफवाहों के बाद कई लाभार्थियों ने अपने जिले में राशन कार्ड सरेंडर करने के लिए लंबी-लंबी लाइनें भी लगा ली थी। हालांकि हम बता दे कि सरकार की ओर से राशन कार्ड को सरेंडर करने या रद्द करने का कोई आदेश नहीं दिया गया है। ऐसे में यह खबर पूरी तरह से फर्जी है।

सरकार ने दिये जांच के आदेश

इस मामले में खाद्य आयुक्त की ओर से जारी बयान में कहा गया कि सरकार ने यह आदेश किस की ओर से दिया गया। साथ ही सरकार की ओर से मामले के जांच पड़ताल कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दे दिये हैं। वहीं सरकार के इस फरमान के बाद फ्री राशन पाने वाले लाभार्थियों ने राहत की सांस ली है।

सरकार की ओर से जारी आदेश को लेकर राज्य खाद्य आयुक्त ने बताया कि राशन कार्ड वेरिफिकेशन एक सामान्य प्रक्रिया है। यह सरकार की ओर से समय-समय पर हमेशा की जाती है। राशन कार्ड सरेंडर या पात्रता की नई शर्तों से जुड़ी भ्रमक रिपोर्ट में दी जा रही सभी चेतावनी पूरी तरह से झूठी है।

whatsapp channel

google news

 
Share on