bihar news: कोसी नदी पर बनेगा तीन किलोमीटर लंबा फोरलेन पुल, इन जिलों को मिलेगा सीधा लाभ

Fourlane bridge over Kosi river : बिहार में इन दिनों सड़क परियोजनाओं पर काफी तेजी से सरकार काम कर रही है। अब राज्य के सोन नदी पर अरवल और भोजपुर जिले के बीच तकरीबन 3 किलोमीटर लंबी फोरलेन पुल निर्माण की योजना है। बनने वाला नया फोरलेन पुल पटना-आरा-सासाराम राष्ट्रीय राजमार्ग-119 का भाग होगा। टोटल 3500 करोड़ की राशि खर्च कर 1800 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जाएगा। सड़क और पुल निर्माण के लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार हो रहा है। भारत सरकार की ओर से मंजूरी प्रदान होते ही इसी साल से निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है। निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण का काम चल रहा है।

इन जिलों को होगा फायदा

ऐसी उम्मीद है कि साल 2025 तक पूरी परियोजना का काम हो जाएगा। इस सड़क और पुल के निर्माण हो जाने से राजधानी पटना से भोजपुर, सासाराम, अरवल और रोहतास के रास्ते वाराणसी तक का सफर आसान हो जाएगा और समय बचेगी। सूत्रों का कहना है कि पटना-आरा-सासाराम चार लेन सड़क के बन जाने से जाम की भीषण समस्या से आरा शहर को निजात मिल जाएगा। शहर के बाहर से ही यह रोड गुजरेगी। इससे जिले के दक्षिणी इलाके की ओर राजधानी पटना जाने वाली गाड़ियों को आरा शहर नहीं जाना होगा। इसके साथ ही सासाराम से पटना आना-जाना आसान हो जाएगा। मौजूदा समय में लोगों को तकरीबन 5 से 6 घंटे का समय पटना से सासाराम की दूरी तय करने में लग जाता है। सड़क बन जाने से केवल ढाई से 3 घंटे में ही यह सफर पूरा हो जाएगा।

कैसा होगा रूट मैप 

बताते चलें कि यह चार लेन सड़क पटना जिले के सदिसोपुर-नौबतपुर के बीच से स्टार्ट होगी और अरवल होते हुए सोन नदी को पार करने के बाद आरा जिले के सहार को पहुंचेगी। फिर यह सड़क सहार से बागड़-गड़हनी मौजूदा रोड से होते हुए निकलेगी। इसके बाद यह सड़क रोहतास के बिक्रमगंज, नोखा, संझौली, पीरो और हसनपुर बाजार होते हुए सासाराम की तरफ सुअरा में पहुंचने के बाद वाराणसी की ओर जाने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग-2 से जुड़ जाएगी।