बिहार में इस साल पटना-बख्तियारपुर फोरलेन समेत 2408 करोड़ की लागत से बने चार एनएच, देखें लिस्ट

लगभग 2408 करोड़ रुपये की लागत से इस साल बिहार में 261 किमी की लंबाई में चार एनएच का निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है और अब इस पर वाहनो का आवागमन शुरू हो गया है। जो निर्माण कार्य पूरे किए गए हैं उनमें फोरलेन पटना-बख्तियारपुर, दो लेन मुजफ्फरपुर से सोनबरसा, दो लेन बिहारशरीफ-बरबीघा-मोकामा और दो लेन छपरा-रेवाघाट-मुजफ्फरपुर एनएच शामिल हैं।

पटना-बख्तियारपुर और मुजफ्फरपुर से सोनबरसा सड़कों का निर्माण कार्य 2010-2011 में आरम्भ किया गया था। अतः देखा जाए तो इसका निर्माण पूरा होने में लगभग दस साल का समय लगा। वहीं बिहारशरीफ-बरबीघा-मोकामा और छपरा-रेवाघाट-मुजफ्फरपुर एनएच का निर्माण कार्य 2015-16 में प्रारम्भ किया गया था। इसका निर्माण पूरा होने में लगभग छह साल लग गए। अगर देखा जाए तो इन चारों परियोजनाओं पर काम करने मे निर्धारित अवधि से अधिक समय लगा और विलंब हुआ है। इन चारों सड़कों के बेहतर बन जाने से पटना और इसके आसपास, सहित मुजफ्फरपुर, बिहारशरीफ और छपरा शहर में जाम की समस्या बहुत कम हो गई है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पटना से बख्तियारपुर एनएच-30 चार लेन सड़क बनने से एक बार फिर बख्तियारपुर होकर रांची, जमशेदपुर सहित झारखंड के अन्य शहरों में आना-जाना आसान हो जाएगा। यह सड़क की लगभग 50 किमी लम्बी है। इसके निर्माण पर 574 करोड़ रुपए की लागत आई है। बिहारशरीफ-बरबीघा-मोकामा एनएच 82 की यह सड़क लगभग 54 किमी की लंबाई में दो लेन की है।

84 किमी लंबाई के सड़क निर्माण 512 करोड़ रूपए का हुआ खर्च

मुजफ्फरपुर-सोनबरसा एनएच-77 की सड़क दो लेन की लंबाई में बनाई गई है। 512 करोड़ रूपए की लागत से 84 किमी की लंबाई में इस सड़क को बनाया गया है। बता दे कि इसके निर्माण से मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी और दुसरे अन्य जिलों से लोगों को आने-जाने में काफी सुविधा हो रही है। छपरा-रेवाघाट-मुजफ्फरपुर एनएच को करीब 73 किमी की लंबाई में बनाया गया है और इसमें लगभग 427 करोड़ रुपये का खर्च आया है। छपरा आने-जाने वाले लोगों को इससे काफी सुविधा हुई है।

whatsapp channel

google news

 
Share on