बुधवार को हुई समीक्षा बैठक मे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा राज्य मे चार नये नेशनल हाइवे के एलाइनमेंट की योजना को मंजूरी दी गई है। उन्होंने सात नये एनएच के निर्माण के लिए भी अधिकारियों को केंद्र के पास अनुशंसा भेजने का निर्देश जारी किया है। इस समीक्षा बैठक में पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन तथा अन्य महत्वपूर्ण अधिकारी भी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री ने नयी सड़क के बनने के बाद पटना से कोलकाता, दिल्ली और वाराणसी की दूरी कम हो जायेगी और नयी कनेक्टिविटी मिल पायेगी। उन्होने निर्देश देते हुए यह भी कहा कि नयी सड़कों के निर्माण के साथ-साथ पुरानी सड़कों को भी मेंटेन रखें तथा विभिन्न शहरों के बीच सुलभ संपर्क स्थापित करने के लिए काम करें।
मोकामा-मुंगेर फोरलेन पथ के तहत मोकामा से मनोहरपुर होते हुए लखीसराय के दक्षिण से मुंगेर तक ग्रीन फील्ड नये फोरलेन के एलाइनमेंट की मंजूरी दे दी गई है। इसमें सरमेरा से मनोहरपुर तक 20 किमी लंबी सड़क भी शामिल है। इस सड़क की कुल लंबाई 92 किमी होगी। इस सड़क के निर्माण से बक्सर से पटना होते हुए मोकामा-मुंगेर के रास्ते भागलपुर-मिर्जा चौकी तक फोरलेन पथ बन सकेगा। इस निर्माण कार्य के बाद यातायात मे काफी सहूलियत होगी।
गौरतलब है कि तीसरी नेशनल हाइवे बक्सर-हैदरिया फोरलेन का निर्माण हो जाने के बाद उत्तर प्रदेश मे लखनऊ से हैदरिया तक पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य भी जल्द ही पूरा हो जाएगा क्यूँकि इसका कार्य अब अंतिम चरण में है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से बक्सर की दूरी को कम करने के लिए 17 किमी पथ के फोरलेन चौड़ीकरण के एलाइनमेंट को भी मंजूरी मिल गई है। इसका निर्माण हो जाने से पटना से दिल्ली तक चार से छह लेन सड़क की अतिरिक्त कनेक्टिविटी हो जायेगी।
- NTA Exam Calendar 2024: UGC NET परीक्षा की नई तिथि का ऐलान, NTA 2024 एग्जाम कैलेंडर भी हुआ जारी; देखें - June 28, 2024
- सरकार ने दिया किसानों को बड़ा तोहफा, 2 लाख रुपए के कर्जमाफ़ी का किया ऐलान; जाने किसे मिलेगा फायदा - June 22, 2024
- ड्रैगन फ्रूट की खेती पर बिहार सरकार देगी 40 फीसदी सब्सिडी, इन 21 जिलों को मिलेगा इसका लाभ - June 18, 2024