बिहार में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। अब वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेस वे बिहार के एलाइनमेंट में सुरंग का निर्माण करने की योजना है। बता दें कि बिहार का ऐसा पहला रोड होगा जो सुरंग से होकर गुजरेगा और यह सुरंग 5 किलोमीटर लंबा होगा। सड़क का निर्माण चार लेने में होना है और इसके लिए नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट की प्रतीक्षा की जा रही है। सुरंग 4.75 किलोमीटर में करने की योजना है लेकिन इसके लिए 6 किमी का एरिया अधिग्रहण किया जाएगा। निर्माण कार्य के लिए संबंधित मंत्रालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र लिया जाएगा फिर डीपीआर तैयार होगा।
बता दें कि कुल 16,142 करोड़ रुपए की लागत वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेस-वे प्रोजेक्ट पर आएगी। सुरंग बनाने में 1,037 करोड़ रुपए खर्च होंगे। जबकि 124 किलोमीटर का हिस्सा वन्य क्षेत्र का है। एक्सप्रेस वे निर्माण के एलाइनमेंट में 27 बड़ा पुल का निर्माण और आठ आरओबी का निर्माण शामिल है। एक्सप्रेस-वे का मात्र 22 किलोमीटर हिस्सा ही उत्तर प्रदेश से होकर गुजरेगा। 52 किलोमीटर बिहार के कैमूर जिले से, 36.5 किमी रोहतास में, 32.9 किलोमीटर गया जिले में जबकि औरंगाबाद जिले में 38 किमी इस एक्सप्रेस-वे का बनेगा।
बिहार को मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा
बताते चलें कि इस परियोजना के लिए 1757 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण अकेले बिहार में होना है। वन्य क्षेत्र का हिस्सा 78 किलोमीटर है। अनुमान के अनुसार, इस परियोजना के लिए बिहार में भूमि अधिग्रहण पर कुल 1925 करोड़ की राशि खर्च होगी। मालूम हो कि उत्तर प्रदेश के बनारस से शुरू होने वाला इस एक्सप्रेसवे का निर्माण पश्चिम बंगाल के हल्दिया तक करने की योजना है। योजना पर मुहर लग गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। एक्सप्रेस-वे के बन जाने से बिहार के कई जिलों को लाभ मिलेगा और यातायात व्यवस्था में बड़ा बदलाव आएगा।
- ओला को रुलाने आ गया ये सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 7 साल की बैटरी गांरटी के साथ धांसू है इसकी रेंज - September 29, 2023
- कार लोन की EMI से चाहिये छुटकारा तो अपनाएं ये स्मार्ट तरीके, झटके में खत्म हो जायेगी लोन की टेंशन! - September 29, 2023
- स्कूल-कॉलेज वाले बच्चों के लिए बेस्ट है ये 4 इलेक्ट्रिक स्कूटर, बिना DL और रजिस्ट्रेंशन के चलाने की है अनुमति - September 27, 2023