पटना में जल्द खुलेगा फ्लोटिंग रेस्टोरेंट, 5 साल बाद गंगा नदी में उठा सकेंगे क्रूज पार्टी का लुत्फ

बदलते बिहार की तस्वीर में अब राजधानी पटना के गंगा घाट पर फ्लोटिंग रेस्टोरेंट (Floating Restaurant) की शुरुआत एक बार फिर होने वाली है। लंबे इंतजार के बाद पटना के गंगा घाट (Patna Ganga Ghat) पर बंद पड़े गंगा विहार फ्लोटिंग रेस्टोरेंट (Ganga Vihar Floating Restaurant) को शुरू करने की तैयारियां जोरो-शोरों से चल रही है। बता दे बीते 5 सालों से बंद पड़े इस क्रूज को एक बार फिर से अक्टूबर महीने से दोबारा चलाने की तैयारी चल रही है। बंद क्रूज की मरम्मत का काम बिहार राज्य पर्यटन निगम (Bihar State Tourism Corporation) की एजेंसी ने उठा लिया है। 90 दिनों के अंदर वह इसे दोबारा चलाने की प्लानिंग बना रही है।

demo image

5 साल बंद फिर शुरु होगा गंगा विहार फ्लोटिंग रेस्टोरेंट

गौरतलब है कि जल पर्यटन को बढ़ावा देने के मद्देनजर बिहार राज्य पर्यटन निगम ने यह पहल की है। इसका मकसद 5 साल से बंद पड़े एमवी गंगा विहार फ्लोटिंग रेस्टोरेंट को दोबारा शुरू करना है। बता दे साल 2009 में रेस्टोरेंट की खरीदारी की गई थी, लेकिन तकनीकी खराबी आने के बाद सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसे साल 2017 में बंद कर दिया गया था।

demo image

कई बार निकाली गई निविदा

फ्लोटिंग रेस्टोरेंट की तकनीकी खराबी को दूर करने के लिए कई बार निविदा निकाली गई, लेकिन बात नहीं बनी। एक बार तो देश के प्रतिष्ठित संस्थान आईआईटी खड़कपुर ने भी इसकी मरम्मत का जिम्मा उठाया था, लेकिन वह प्रयास भी बेकार चला गया। वहीं हाल ही में शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में बिहार के पर्यटन विभाग के अधिकारी भी शामिल हुए। इस दौरान कार्यक्रम में इस क्रूज को रिपेयर करने की संभावनाओं को लेकर विचार किया गया।

मरम्मत के साथ ही लीज को लेकर भी हुआ कॉन्ट्रैक्ट

इस दौरान पर्यटन विकास निगम लिमिटेड ने एक बार फिर से निविदा जारी की। निविदा के प्रकाशन के साथ ही देश के तमाम तटीय शहरों में इसका व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा था। निविदा में कुल 4 एजेंसियों ने भाग लिया था। ऐसे में नियम अनुसार निगम द्वारा चार में से एक एजेंसी में मेसर्स संध्या सम्राट कंस्ट्रक्शन एंड सर्विस प्राइवेट लिमिटेड का चयन किया गया। इस चयनित एजेंसी ने इस रूट की मरम्मत का जिम्मा उठाया। साथ ही उन्होंने इसे आगामी 15 वर्षों तक लीज पर संचालित करने का फैसला भी किया है।

whatsapp channel

google news

 
demo image

मुख्यमंत्री से राज्यपाल तक तक चुके हैं इस क्रूज पर पार्टी 

निगम के प्रबंध निदेशक कंवल तनुज ने इस मामले में जानकारी साझा करते हुए बताया कि एमवी गंगा विहार फ्लोटिंग रेस्टोरेंट पूर्व में पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहा है। बिहार के उच्च पदाधिकारी जैसे राज्यपाल, मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, वित्त आयोग, विश्व बैंक के अध्यक्ष और राज्य के प्रमुख अधिकारियों द्वारा कई बार इसका लुत्फ उठाया जा चुका है। इस ग्रुप पर कई रिंग सेरेमनी से लेकर बर्थडे पार्टी और शादी की सालगिरह जैसे सेलिब्रेशन भी हुए हैं। साथ ही इसमें कई बार कई राष्ट्रीय स्तर के कवि सम्मेलन, डांडिया सहित कई तरह के आकर्षक कार्यक्रम भी हो चुके हैं।

Share on