Breaking News: पुणे के सीरम इंस्टिट्यूट में लगी भीषण आग, यहां स्टोर है वैक्सीन की करोड़ों Dose

Pune News: पुणे के सिरम इंस्टीट्यूट के प्लांट में भीषण आग लग गई है. बताया जा रहा है कि चौथी और पांचवी मंजिल पर आग लगी. आग पर काबू पाए जाने के बाद जब तलाशी ली गई तो यहां मजदूरों की ला-श मिली.

पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर मौजूद है. आग ने काफी विकराल रूप धारण किया हुआ है आग पर काबू पाने की कोशिश दमकल विभाग द्वारा किया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के माने तो यहां पर काम करने वाले पांच मजदूरों की मौ-त हुई जबकि 6 घायल हैं.

कहा जा रहा है कि जिस बिल्डिंग में काम चल रहा था वही आग लगी आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट भी हो सकती है. हालांकि Covishield वैक्सीन को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. Covishield को कैंपस के अलग-अलग हिस्से में बनाया गया और स्टोर किया जाता है. हाल ही में यहां से Vaccine की खेप देशभर में पहुंचने का सिलसिला शुरू हुआ.

आपको बता दें कि सिरम इंस्टीट्यूट वैक्सीन बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी हैं. अब तक यह अलग-अलग वैक्सीन के 1.5 अरब डोज भेज चुकी है. सिरम इंस्टीट्यूट पोलियो वैक्सीन के साथ-साथ डिप्थीरिया, टिटनस, HIV, BCG, और हेपेटाइटिस बी, खसरा और रूबेला के टीके भी बनाती है.

whatsapp channel

google news

 
Share on