किसान के लिए सरकार ने बड़ी घोषणा की है। किसानों की इनकम डबल करने के लिए पशु किसान क्रेडिट कार्ड की शुरूआत की गई है। पशु किसान क्रेडिट कार्ड की शर्तें वहीं है जो केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) स्कीम की है। इस योजना के अंतर्गत गाय, भैंस, भेड़, बकरी और मुर्गी पालन के लिए अधिकतम 3 लाख रूपए तक का लोन लिया जा सकेगा। इसमें 1.60 लाख रुपये तक की रकम के ऋण के लिए किसी भी प्रकार की गारंटी की जरुरत नहीं होगी।
बैंकर्स कमेटी की तरफ से सरकार को आश्वासन दिया गया है कि पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ सभी योग्य आवेदक ले सकेंगे। इस योजना की जानकारी सभी किसानों को हो सके, इसके लिए बैंकों (Bank) द्वारा शिविरों का आयोजन भी किए जाने की बात कही गई है। पशु चिकित्सक से पशु अस्पतालों में विशेष होर्डिंग लगा कर योजना की जानकारी देने को कहा गया है। राज्य के करीब 16 लाख परिवार के पास दुधारु पशु हैं और इनकी टैगिंग करने का काम किया जा रहा है।
गाय, भैंस के लिए कितना पैसा मिलेगा?
- गाय के लिए 40,783 रुपए का लोन मिल सकेगा।
- भैंस के लिए 60,249 रुपए का लोन मिलेगा। यह प्रति भैंस होगाम्
- भेड़ बकरी के लिए 4063 रुपये मिलेंगे।
- मुर्गी (अंडा देने वाली के लिए) 720 रुपए का ऋण दिया जाएगा।
कार्ड के लिए क्या होगी पात्रता
- आवेदक हरियाणा राज्य का स्थायी निवासी हो।
- आवेदक का आधार कार्ड, पैन कार्ड ,वोटर आईडी कार्ड हो।
- मोबाइल नंबर.
- पासपोर्ट साइज फोटो.
कितना होगा ब्याज
- बैंकों 7 प्रतिशत की ब्याज दर पर लोन देने का काम करती है।
- पशु किसान क्रेडिट कार्ड के तहत पशुपालकों को केवल 4 प्रतिशत ब्याज देना होगा
- 3 प्रतिशत की छूट केंद्र सरकार की ओर से देने का प्रावधान है।
- ऋण की राशि अधिकतम 3 लाख रुपए तक हो सकती है।
ऐसे करें आवेदन
- जो भी Pashu Credit Card बनवाना चाहते हैं उनके लिए सबसे आवश्यक है कि वे हरियाणा के हो, उन्हें अपने नजदीकी बैंक में जाकर आवेदन करना होगा।
- आवेदन करने के लिए सभी आवश्यक दस्तावेजों को लेकर बैंक में जाए और वहां से अप्लीकेशन फार्म भरें।
- आवेदन फॉर्म भरने के बाद आपको केवाईसी भी कराने की जरुरत होगी। केवाईसी लिए किसानों को आधार कार्ड (Aadhaar card), पैन कार्ड (Pan card), वोटर कार्ड (Voter id card) व पासपोर्ट साइज का फोटो देना पड़ेगा।
- पशुधन क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए बैंक की तरफ से केवाईसी होने और आवेदन फॉर्म के सत्यापन के बाद 1 महीने के अंदर आपको पशु केडिट कार्ड मिल जाएगा।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024