दरभंगा एयरपोर्ट पर बढ़ सकती हैं सुविधाएं, रांची और गया के लिए शुरू होगी उड़ान सेवा

सोमवार को दिल्ली में केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से रांची के सांसद संजय सेठ, गया के सांसद विजय कुमार मांझी और दरभंगा के सांसद गोपालजी ठाकुर ने मुलाकात की। दरअसल दरभंगा से रांची तथा गया के लिए सीधी उड़ान सेवा प्रारम्भ किए जाने को लेकर सांसदों ने मंत्री से मुलाक़ात की।

Darbhanga Airport

दरअसल कुछ दिनों पूर्व ही सांसदों ने दरभंगा एयरपोर्ट के समुचित विकास सहित विभिन्न मुद्दों पर बतचीत करने के लिए उड्डयन मंत्री से मुलाक़ात की थी। सांसदों ने दरभंगा एयरपोर्ट के विषय को संसद के पटल पर जोरदार तरीके से रखने के लिए भी मन्त्री का आभार प्रकट किया।

Darbhanga Airport

सांसदों ने उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से बात चीत करते हुए यात्रियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए टर्मिनल भवन का विस्तार करने, पदाधिकारी व कर्मचारियों की संख्या मे इजाफा करने तथा प्रवेश द्वार से टर्मिनल भवन तक यात्रियों के आवागमन मे सुविधा हो, इसके लिए विमान कम्पनियों द्वारा इ-वेहिकिल की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए भी निवेदन किया है।

Darbhanga Airport

सांसद ने बताया की एयरपोर्ट की सुरक्षा भी जरुरी है, इसके लिए सीआइएसएफ को नियुक्ति किये जाने की जरुरत है, जिसके लिए मंत्री से निवेदन की गई है। इसके साथ ही मंत्री से दरभंगा एयरपोर्ट का निरीक्षण करने का आग्रह भी किया गया है। मंत्री ने सांसदों की माँग पर सकरात्मक रुझान दिखाया है और उन सबको पूरा किये जाने का भी आशवासन दिया है।

whatsapp channel

google news

 
Share on