Greg Chappell: दाने-दाने को मोहताज हुए टीम इंडिया के पूर्व कोच, भयंकर गरीबी झेल रहे ग्रेग चैपल

ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज और भारतीय टीम के पूर्व कोच ग्रेग चैपल(Greg Chappell)को कौन नहीं जानता. परंतु यह बात कोई नहीं जानता कि ग्रेग चैपल के तारे गर्दिश में चल रहे हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार क्रिकेट चप्पल काफी वित्तीय संकट से जूझ रहे हैं। ऐसे में उनके दोस्त ऑनलाइन फंड इकट्ठा कर चप्पल की मदद कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व 75 वर्षीय कप्तान और 2005-07 तक भारतीय टीम के हेड कोच रहे ग्रेग चैपल पर का करियर काफी शानदार रहा है परंतु आजकल उनकी जिंदगी काफी खराब स्थिति में चल रही है।

ऑस्ट्रेलिया के एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए ग्रेग चैपल ने कहा कि मैं निश्चित रूप से यह नहीं कहना चाहता हूं कि ऐसा लगे कि हम बेहद तनाव में हूँ,  क्योंकि हम नहीं हैं। लेकिन हम विलासिता में भी नहीं रह रहे हैं। मुझे ऐसा लगता है कि ज्यादा तर लोग को ऐसा  लगता है कि हमने क्रिकेट खेला है तो आज आलीशान जिंदगी जी रहे होंगे। हालांकि मैं निश्चित रूप से गरीबी का रोना भी नहीं रो रहा हूं, पर बात इतनी सी है कि हम वह फायदा नहीं उठा रहे जो आजकल के खिलाड़ियों को मिल रहा है।

टीम इंडिया के साथ नहीं बैठे फिट Greg Chappell

वही रिपोर्ट के अनुसार काफी मनाने के बाद ग्रेग चैपल(Greg Chappell) ने अपने लिए एक को फंड पेज बनाने के लिए सहमत हुए। बता दे की ग्रेग चैपल, तेज गेंदबाज डेनिस लिली और विकेटकीपर रॉड मार्श एक प्रतिष्ठित  तिगड़ी  का हिस्सा रहे थ।  ग्रेट चप्पल के भारतीय क्रिकेट टीम के साथ हेड कोच का भी अनुभव काफी करवा रहा। सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों से उनके संबंध काफी खराब रहे।2007 के वर्ल्ड कप में एक इंडिया का इसका बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ा। इतना ही नहीं  सचिन तेंदुलकर ने ग्रेट चप्पल को अहंकारी कोच कहा था जिसका बुरा असर भारतीय क्रिकेट पर पड़ा।

Also Read:  Virat Kohli Retirement: विराट कोहली ने किया रिटायरमेंट प्लान का ऐलान, कहा- 'मुझे देख नहीं पाओगे'; Video से मची खलबली

कैसा रहा है ग्रेग चैपल का करियर

 ग्रेट चप्पल के क्रिकेट करियर की बात करें तो ग्रेट चैपल ने 1970-80 के दशक के दौरान 87 टेस्ट में 24 शतक लगाये और 48 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व किया। उन्होंने जनवरी 1984 में टेस्ट  से संन्यास ले लिया और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। उन्होंने सर डोनाल्ड ब्रेडमैन के 6996 रन के रिकॉर्ड को भी  तोड़ दिया था

whatsapp channel

google news

 

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप ने सबसे बड़ी जीत का बनाया रिकॉर्ड, देखें वर्ल्ड कप इतिहास की 5 सबसे बड़ी जीत

Share on