Evolet electric scooter : चाहे मार्केट से सब्जी लाना हो या फिर बच्ची-बच्चों को ट्यूशन करना जाना हो… हर घर की जरूरत अब इलेक्ट्रिक स्कूटर बन गई है। इसे लेकर तरह-तरह की कंपनियां इन जरूरतों को पूरा करने के लिए अपनी इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर लॉन्च करते रहती हैं। इसी कड़ी में टू व्हीलर कंपनी Evolet ने एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है । यह इलेक्ट्रिक स्कूटर छात्र ,बुजुर्ग से लेकर गृहणी तक सभी लोगों को ध्यान में रखकर स्कूटर बनाई गई है । इस स्कूटर की टॉप स्पीड मात्र 25KMPH ही रखी गई है जो सफर के लिए काफी है फायदेमंद साबित होगी कम स्पीड के कारण बच्चों बुजुर्ग के लिए काफी सुरक्षित भी रहेगा।
Evolet एक स्लो ड्राइव स्कूटर है। कंपनी नेअभी इसके दो मॉडल बाजार में उतारे हैं। एक Evolet Pony EZ जिसकी मिमत 45,999 दूसरा Evolet Pony Classic जो 57,999 में मिलता है। दोनों ही स्कूटर बेहद स्टाइलिश है। इसकी सीट साइज भी अच्छी है जो कि 800 एमएम है । इसे कम हाइट वाले भी चला सकते हैं। एक बार फुल चार्ज होने में यह करीब 4 घंटे का समय लगता है।‘ इस स्कूटर को बिना कोई ड्राइविंग लाइसेंस या वाहन का रजिस्ट्रेशन का बेफिक्र चला सकते हैं। इसके अलावे इसमे USB चार्जिंग पोर्ट मिलता भी है। कंपनी ने इस स्कूटर मे 250 W की बैटरी क्षमता भी प्रदान की है।
अधिकतम स्पीड 25 KMPH पर ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं
बता दें कि भारत में 16 से 18 वर्ष के उम्र के लोग भी गियरलेस इलेक्ट्रिक टू व्हीलर चला सकते हैं। इसकी पूरी नियम यह है कि इ स वाहन अधिकतम स्पीड 25 KMPH तक ही होनी चाहिए। इसके अलावे ऐसे स्कूटर में 250 W तक की पावर मोटर लगाई जा सकती है। गौरतलब है कि भारत में 18 वर्ष के पूरे होने पर ही लोगों का लाइसेंस बनता है। लाइसेंस बनने के बाद वह गियरवाले टू व्हीलर चला सकते हैं।
- NTA Exam Calendar 2024: UGC NET परीक्षा की नई तिथि का ऐलान, NTA 2024 एग्जाम कैलेंडर भी हुआ जारी; देखें - June 28, 2024
- सरकार ने दिया किसानों को बड़ा तोहफा, 2 लाख रुपए के कर्जमाफ़ी का किया ऐलान; जाने किसे मिलेगा फायदा - June 22, 2024
- ड्रैगन फ्रूट की खेती पर बिहार सरकार देगी 40 फीसदी सब्सिडी, इन 21 जिलों को मिलेगा इसका लाभ - June 18, 2024