बिहार के आरा और बेगूसराय जिले के बदलेगें दिन, लगेगें इथेनॉल और सॉफ्ट ड्रिंक के फैक्टरी

बिहार में रोजगार के अवसर उत्पन्न करने के लिए नीतीश कुमार की सरकार प्रदेश के विभिन्न जिलों में उत्पादन कार्य और कारखाने तथा उद्दम को प्रोत्साहन देने के लिए लगातार निवेश (Investment in Bihar) कर रही है। अब तक कई जिलों में उद्योग, फैक्ट्री, कारखाने (Industries In Bihar) लगाने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा चुका है। इसी सिलसिले में बिहार के आरा और बेगूसराय जिले के लिए सरकार ने बड़ी घोषणा की है। मंगलवार को वाल्मीकिनगर में हुए राज्य कैबिनेट (Nitish Kumar Cabinet) की बैठक में 13 एजेंडों (Agenda ) को अंतिम मंजूरी प्रदान की गई, जिसमें आरा में इथेनॉल (Ethanol) और बेगूसराय के बरौनी में सॉफ्ट ड्रिंक (Softdrink) उत्पादन के लिए फैक्ट्री लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है और इसके लिए 447 करोड़ के निवेश को स्वीकृति प्रदान की गई है।

जानकारी के मुताबिक, राज्य सरकार द्वारा आरा में सॉफ्ट ड्रिंक फैक्ट्री स्थापित किए जाने के लिए 278 करोड़ 85 लाख की राशि को मंजूरी दी गई है, जबकि बरौनी में इथेनॉल फैक्ट्री की स्थापना के लिए 168 करोड़ 42 लाख की राशि के निवेश को मंजूरी दी गई है। सरकार के इस पहल से इन दोनों जिलों में बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे और आर्थिक खुशहाली आएगी। कैबिनेट में इस निवेश प्रस्ताव को बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नियमावली 2016 के मंजूरी प्रदान की गई है।

जानिए कितना होगा उत्पादन

गौरतलब है कि वाल्मीकिनगर में आयोजित की गाई कैबिनेट की बैठक में उद्योग-धंधे के विकास पर विशेष चर्चा की गई जिसमें इन दोनों निर्णयो को बिहार को औद्योगिक हब बनाने के दृष्टिकोण से काफी अहम माना जा रहा है। आरा में फैक्ट्री की स्थापना किए जाने के बाद हर रोज़ 400 किलोलीटर इथेनॉल का उत्पादन किए जाने का अनुमान है। इसके साथ ही राज्य में मवेशी चारा व पावर प्लांट स्थापित किए जाने की भी योजना है।

बेगूसराय के बरौनी में फैक्ट्री की स्थापना होने और उसके शुरू होने से प्रत्येक वर्ष एक करोड़ 20 लाख पेटी सॉफ्ट ड्रिंक, 94 लाख पेटी फ्रूट जूस और 86 करोड़ पेटी पेयजल तैयार होगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार,सर्स बिहार डिस्टीलिटरिज एंड बॉटल प्राइवेट लिमिटेड को सरकार ने बिहार में इथेनॉल फैक्ट्री(ethanol factory in bihar) लगाने की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि सॉफ्ट ड्रिंक की फैक्ट्री लगाने की जिम्मेदारी मेसर्स वारुण बेवरेज लि. इंडस्ट्रियल ग्रोथ सेंटर को दी गई है।

कैबिनेट में 13 एजेंडों पर लगी है मुहर

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को की कैबिनेट की बैठक वाल्मीकिनगर में आयोजित की गई थी। बता दें कि यह इस साल का आखिरी कैबिनेट बैठक थी। इस बैठक में कुल 13 एजेंडों पर मुहर लगी , जिसमें राजधानी पटना में बापू टावर के निर्माण और ऑडियो विजुअल सिस्टम की योजना के लिए 44 करोड़ 86 लाख की राशि को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई, इसके अलावा शिक्षा विभाग के अंतर्गत माध्यमिक विद्यालयों को भवन मुहैया कराने के मकसद से पंचायत स्तर पर पहले चरण में कुल 677 उच्च माध्यमिक स्कूलों को उत्क्रमित करने को सहमति प्रदान की गई है।

Manish Kumar