बिहार के बेतिया में गोवा जैसा पैरासेलिंग का मजा, राज्य का पहला वाटर स्पोर्ट्स का ट्रायल रहा सफल।

बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के गेटवे ऑफ बेतिया अमवा मन को राज्य के पहले वाटर स्पोर्ट स्थल के रूप में तेजी से विकसित करने का काम चल रहा है। इसे एडवेंचर स्पोर्ट्स के रूप में विकसित करना है। पैरासेलिंग भी कुछ दिनों पहले अमवा मन पहुंचा जिसका ट्रायल रविवार को सफल रहा। बेतिया जिले के डीएम कुंदन कुमार ने पैरासेलिंग के ट्रायल सफल होने पर खुशी व्यक्त की है। डीएम कुंदन कुमार ने कहा कि अमवा मन के वाटर एडवेंचर्स स्पोर्ट्स में पैरासेलिंग सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करेगा।

पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स में तमाम व्यवस्थाएं की जा रही है। पुरुष और महिला के लिए अलग-अलग चेंजिंग रूम, पार्किंग स्थल और शौचालय की व्यवस्था की गई है। अमवा मन आने वाले पर्यटक अब पैरासेलिंग का लुफ्त उठा सकेंगे और इसके साथ ही ट्री हाउस, पैडल वोट, फ्लोटिंग प्रोमिनेड, राइड, स्की, जेट का भी आनंद उठा सकेंगे। पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए अलग-अलग आधारभूत संरचनाओं को विकसित करने का काम जोरों शोरों से चल रहा है। बेतिया के डीएम कुंदन कुमार ने पर्यटन शाखा से संबंधित अधिकारियों और इससे जुड़े कर्मियों की तारीफ किया है और उनका हौसला बढ़ाया है।

बता दें कि जिले के डीएम कुंदन कुमार बेतिया के विकास को लेकर काफी गंभीर है। बात चनपटिया स्टार्टअप जोश की हो या पर्यटन के लिहाज से डीएम कुंदन कुमार जिले में विकास का नया आयाम स्थापित करने को लेकर प्रतिबद्ध दिखाई पड़ रहे हैं। हाल ही में सिविल सर्विस डे के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुंदन कुमार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रतिष्ठित अवार्ड से नवाजा

Share on