राज्य में महिला सशक्तीकरण के कार्यक्रम को निरंतर आगे बढ़ा रही राज्य को केंद्र सरकार की तरफ से भी सहयोग मिलने लगा है। इसी कड़ी मे अगले दो वर्षो में राज्य के शहरी नगर निकायों में 2000 नये कामन सर्विस सेंटर खोले जाने की योजना बनाई गई है। कामन सर्विस सेंटर को शहरी स्वयं सहायता समूह की महिलाएं सन्चालित करेंगी। इन सभी महिलाओं पहले ट्रेनिंग दी जाएगी, इसके बाद उन्हें कामन सर्विस सेंटर के संचालन की जिम्मेदारी सौंप दी जाएगी। इस समूह के सदस्यो द्वारा अपने वार्ड में रहनेवाले लोगों को कामन सर्विस सेंटर के जरिए बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। ई गवर्नेन्स सर्विस इंडिया लिमिटेड द्वारा कामन सर्विस सेंटर को खोलने की सहमति दी जा चुकी है।
डिजी सखी के नाम से पुकारी जाएंगी महिलाएं
सूचना एवं प्रावैधिकी विभाग की तरफ से बताया गया कि अप्रैल में पटना, भोजपुर, गया, बक्सर, सारण, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, पूर्णिया, किशनगंज, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, मुंगेर और वैशाली जिले में 645 कामन सर्विस सेंटर खोले जाएंगे। इस कार्य में नगर विकास और आवास विभाग की भी सहायता ली जाएगी। कामन सर्विस का सन्चालन करनेवाली महिलाओं को डिजी सखी कहकर पुकारा जाएगा। इसके लिए योग्यता मैट्रिक पास होगी। राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन मे स्वयं सहायता समूह की जो महिलाएं होंगी, उनका काम वार्ड स्तर पर रहने वाले दिव्यांग, वृद्ध, असहाय महिला-पुरुषों तथा खाताधारकों का पैसा बायोमेट्रिक से निकासी करने में उनकी सहायता करना होगा।
कामन सर्विस सेंटर के जरिए सम्बंधित वार्ड के नागरिको को अन्य जनोउपयोगी सेवाएं भी मुहैया कराई जाएंगी, जैसे विभिन्न योजनाओं के सरकारी प्रमाण पत्रों के आवेदन, बैंकिंग एवं वित्तीय सेवाएं, विभिन्न कंपनी की बीमा, पेंशन एवं सामाजिक सुरक्षा स्कीम के आवेदन, पैन और आधार कार्ड, बिजली बिल, गैस बुकिंग, ट्रेन टिकट, स्वास्थ सेवा आदि। स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों को कामन सर्विस सेंटर के सदस्य द्वारा आनलाइन ई कामर्स वेबसाइट पर बिजनेस प्लेटफार्म भी उपलब्ध कराने का काम किया जाएगा।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024