कार से भी सस्ता है Tesla कंपनी का ये इंसान रोबोट, खाना बनाने से चौकीदारी तक कर सकता है सब काम

Human robot: दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) की कपंनी टेस्ला (Teslas) जल्द ही एक एडवांस रोबोट मार्केट में लाने वाली है। खास बात यह है कि यह रॉबर्ट एक ह्यमूनॉएड रोबोट (Humanoid Robot) होगा। कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने खुद इस रॉबर्ट से जुड़ी जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया कि इस रोबोट का नाम ऑप्टीमस होगा। यह पूरी तरह से ह्यमूनॉएड रोबोट होगा, जो कि घरेलू कामों से लेकर कई खतरनाक टास्क को भी पूरा कर सकेगा। इस रोबोट की सबसे खास बात यह है कि यह घरेलू काम करने के साथ-साथ घर की रखवाली भी कर सकता है। साथ ही घर में मौजूद बुजुर्ग लोगों की भी यह रॉबर्ट सहायता करेगा। इसके साथ बातचीत करने के लिए आपको एक स्क्रीन का इस्तेमाल करना होगा।

human robot price
humanoid robot

‘टेस्ला’ लायेगा ह्यमूनॉएड रोबोट

एलन मस्क (Elon Musk) ने इस एडवांस रोबोट (Humanoid Advance Robot) से जुड़ी जानकारी साझा करते हुए बताया कि यह रॉबर्ट कई अच्छे फीचर्स और खूबियों के साथ मार्केट में दस्तक देगा। इस रोबोट में इंसान की तरह हाथ और पैर दिए जाएंगे और यह उन्हीं की तरह ही काम कर सकेगा। एलन ने बताया कि यह रॉबर्ट इंसान की तरह स्लो और फास्ट चल सकेगा और भारी से लेकर आसान तक हर काम करने में कामयाब होगा।

human robot

एलन मस्क ने साझा की ह्यमूनॉएड रोबोट से जुड़ी जानकारी

ह्यमूनॉएड रोबोट से जुड़ी जानकारी साझा करते हुए एलन मस्क ने बताया कि इस अपकमिंग रोबोट के चेहरे के स्थान पर एक स्क्रीन का इस्तेमाल किया गया है, जिससे दूसरे लोग उससे इंटरेक्ट कर सके। इस दौरान एलन ने शाओमी के रोबोट की तरफ इशारा करते हुए कहा कि यह अब तक लांच हो चुके रोबोट से काफी अलग होगा। इसे खतरनाक कामों के लिए नहीं इस्तेमाल किया जा सकेगा।

whatsapp channel

google news

 

शाओमी के साइबर स्पेस की खासियत

याद दिला दे हाल ही में शाओमी ने अपने रोबोट को ऑफिशल लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है। इसका नाम साइबर वन है। शाओमी का यह रॉबर्ट 52 किलो का है। यह रॉबर्ट खड़ा होने पर 177 सेंटीमीटर यानी करीबन 5 फुट 8 इंच का है। यह 3.6 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलता है।

बात इस रोबोट के विजन सिस्टम की करें तो बता दे ताजा जानकारी में बताया गया है कि यह रॉबर्ट 8 मीटर तक बड़ी आसानी से देख सकता है। चेहरे के एक्सप्रेशन के लिए कंपनी ने इसमें एआई सिस्टम का इस्तेमाल किया है। साथ ही यह इमोशंस को भी आसानी से एक्सप्रेस कर सकता है।

Share on