कौन हैं Linda Yaccarino? जो एलन मस्क के बाद संभालेंगे Twitter, बनेंगे ट्वीटर के नए CEO

Who is Twitter New CEO Linda Yaccarino: एलन मस्क ने ट्विटर को लेकर एक और बड़ा फैसला किया है। दरअसल मास्क ने टि्वटर के सीईओ का पद छोड़ने का मन बना लिया है। एलन मस्क के रिजाइन के बाद अब ट्विटर का नया सीईओ कौन होगा? इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है। इस हंगामे के बीच एक नाम सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है और यह नाम Linda Yaccarino का है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ट्विटर की नई सीईओ का पदभार Linda Yaccarino संभालेंगी। दरअसल गुरुवार को खुद एलन मस्क ने ट्विटर के नए सीईओ का ऐलान किया है।

Linda Yaccarino बनेंगी ट्विटर की नई सीईओ

एलन मस्क ने गुरुवार यानी 11 मई को ट्वीट कर भी इस बात की जानकारी दी है और अपने इस ट्विटर पोस्ट में मस्क ने लिखा- ‘ऐलान करते हुए उत्साहित हूं कि मैंने X/Twitter के नए CEO को हायर कर लिया है. वो अगले 6 हफ्तों में अपना काम शुरू करेंगी. मेरा रोल एक्जीक्यूटिव चेयरमैन और CTO का होगा. मैं प्रोडक्ट, सॉफ्टवेयर और sysops का काम देखूंगा.’ हालांकि इस दौरान एलन मस्क ने ट्विटर के नए सीईओ के नाम को लेकर खुलासा नहीं किया है। टि्वटर सीईओ को लेकर हर कोई अपने अंदाज में कयास लगा रहा है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यह जिम्मेदारी Linda Yaccarino संभाल सकती है।

whatsapp channel

google news

 

कौन है Linda Yaccarino?

अब बात ट्विटर के नए सीईओ के नाम को लेकर सबसे ज्यादा सुर्खियों में चल रही Linda Yaccarino की करे, तो बता दें कि यह मीडिया इंडस्ट्री का एक नामचीन चेहरा है। एनबीसी यूनिवर्सल (NBC Universal) के साथ बीते 20 साल से काम कर रही है। वहीं कई लीडरशिप के रोल भी अदा कर चुकी है। फिलहाल एनबीसी यूनिवर्सल (NBC Universal) की ग्लोबल एडवर टाइजिंग और पार्टनरशिप के बिजनेस की कमान यही संभाल रही है। बता दे इससे पहले लिंडा ने और भी कई बड़े और महत्वपूर्ण पद संभाले हैं।

लिंडा की लिंकडइन प्रोफाइल के आधार पर बात करें तो बता दें कि उन्होंने Penn State University से लिब्रल आर्ट और टेलीकम्युनिकेशन में अपनी पढ़ाई पूरी की है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें Linda पहले भी Twitter CEO बनने की इच्छा जाहिर कर चुकी है। वहीं दूसरी ओर Twitter CEO की लिस्ट में Linda Yaccarino के अलावा Ella Irwin का नाम भी शामिल है। बता दें Ella फिलहाल ट्विटर के ट्रस्ट और सेफ्टी डिविजन में काम करती है।

Share on