भारत में एंट्री करेगी Tesla कंपनी!, जल्द लॉन्च कर सकती है सस्ती इलेक्ट्रिक कारें

Tesla Will Launch New Electric Car In India: दुनिया भर के तमाम देशों में इन दिनों इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है। वहीं इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी के तौर पर वैश्विक स्तर पर प्रसिद्धि हासिल कर चुकी एलन मस्क की टेस्ला कंपनी भी बैक-टू-बैक इलेक्ट्रिक दमदार कारों को उतारकर दुनिया भर में तहलका मचा रही है। टेस्ला कंपनी की दुनिया भर में कारें मौजूद है। ये बात तो सभी जानते हैं कि टेस्ला कंपनी की कारें सस्ती नहीं होती है, लेकिन अब कंपनी मास मार्केट में उतरने के लिए किफायती यानी कम बजट वाली इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

कंपनी ने हाल ही में अपनी आने वाली इलेक्ट्रिक कारों का एक टीजर भी जारी किया है। इसके अलावा की कंपनी भारत में भी एंट्री करने का मौका तलाश रही है। जानकारों के मुताबिक टेस्ला इंक ने घरेलू बिक्री और निर्यात के लिए इलेक्ट्रिक कारों के निर्माण के लिए भारत में एक कारखाना स्थापित करने का प्रस्ताव भी दिया गया है।

भारत में एंट्री कर सकती है एलन मस्क की टेस्ला कंपनी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अगर भारत में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाती है, तो टेस्ला अपनी इलेक्ट्रिक कारों के साथ भारत में एंट्री कर लेगी। इस दौरान सबसे पहली बात यह है कि टेस्ला की आने वाली इलेक्ट्रिक कारों को भारत में भी एंट्री लेवल पर लांच किया जाएगा। टेस्ला ने अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार का एक टीजर भी जारी किया है। टेस्ला की सबसे छोटी और सबसे सस्ती मॉडल होने वाली ईवी को मॉडल 2 के नाम से लांच किया गया है। टीजर के मुताबिक देखने में यह एक हाय राइडिंग क्रॉस ओवर जैसी कार लग रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि कंपनी इस में कुछ स्टाइल और साथ में डिजाइन एलिमेंट मौजूदा मॉडल Y और मॉडल 3 से मिलता-जुलता हो सकता है।

जानकारों के मुताबिक यह कार साइज में दूसरी कारों के मुकाबले छोटी होगी। खासतौर पर इस कार को मास मार्केट में एंट्री करने के लिए तैयार किया गया है, क्योंकि यह मौजूदा मॉडल के मुकाबले सस्ती कीमत पर लांच की जा रही है। इसलिए इससे बड़ी बिक्री की उम्मीद की जा रही है। एलन मस्क के मुताबिक यह पूरी तरह से एक नए प्लेटफार्म पर तैयार की गई है, जो मॉडल Y और मॉडल 3 के प्लेटफार्म की लागत से लगभग आधी है।

whatsapp channel

google news

 

बता दे इस नई टेस्ला कार में आपको कई बेहतरीन फीचर मिलेंगे। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसमें 60k w.h. की क्षमता वाला बैटरी पैक मिलेगा और साथ में सब 50 Kwh पैक और लगभग 300 से 400 किलोमीटर की रेंज देने में यह कार सक्षम होगी। फिलहाल इस कार की इससे ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है।

Share on