दुनिया के सबसे अमीर शक्स और टेस्ला इंक के चीफ एग्जीक्यूटिव एलन मस्क (Elon Musk) का एक पोस्ट इस समय ट्विटर पोल में छाया हुआ है। दरअसल इस पोस्ट में एलन मस्क (Elon MuskTwitter Post) ने यूजर से पूछा है कि- क्या वह टि्वटर पर एक एडिट बटन चाहते हैं। बता दे एलन ने यह ट्वीट (Elon Musk Ask Question To Twitter Users) सोमवार को किया था। उन्होंने सोमवार को ट्विटर की 9.2 फ़ीसदी स्टॉक खरीदने का खुलासा किया है, जिसकी कीमत करीब 3 अरब डॉलर है। इसके साथ ही वह माइक्रो ब्लॉगिंग साइट के सबसे बड़े शेयर होल्डर भी बन गए हैं।
ट्विटर पर छाया एलन का ट्वीट
गौरतलब है कि एलन मस्क ने सोमवार को ट्विटर पर एक सवाल पूछा। उन्होंने लिखा- क्या आप एक एडिट बटन चाहते हैं? वहीं एलन के इस पोल पोस्ट पर कई लोगों ने रिप्लाई किए, जिसमें एक रिप्लाई खुद टि्वटर के सीईओ पराग अग्रवाल का भी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- इस पोल के परिणाम खासे महत्वपूर्ण होंगे। साथ ही पराग अग्रवाल ने आगे कहा- कृपया सावधानी से वोट करें।
बता दे ट्विटर ने 1 अप्रैल को अपने ऑफिशियल अकाउंट पर एक मैसेज ट्वीट किया था, जिसमें यह कहा गया था कि वह बहुप्रतीक्षित एडिट फीचर पर काम कर रही है। वही जब कंपनी से पूछा गया कि क्या यह मजाक है… तो कंपनी ने कहा कि- हम इस बात की पुष्टि या इंकार नहीं कर सकते, लेकिन हम बाद में अपने स्टेटमेंट को एडिट कर सकते हैं।
ट्विटर के पैसिव हिस्सेदार बनें एलन मस्क
दुनिया के सबसे अमीर शख्स होने के साथ-साथ अब एलन मस्क सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर में 9.2 फ़ीसदी शेयर के मालिक हो गए हैं। इस खबर के साथ प्री-मार्केट ट्रेड में ट्विटर के शेयरों में करीब 28% का उछाल आया है। इस मामले पर ट्विटर ने बताया कि एलन मस्क ने अपने एक ट्रस्ट के जरिए टि्वटर में पैसिव हिस्सेदारी खरीदी है। बता दे पैसिव हिस्सेदारी का मतलब होता है कि शेयर होल्डर का कंपनी के रोजाना के कामकाज में कोई भी दखल नहीं होगा, वह सिर्फ शेयरों से लंबी अवधि में मिलने वाले फायदे का लाभ उठा उन्हें निवेश कर सकता है।