रिमोट से टीवी बंद करने वाले ध्यान दें ! चालू रहता है बिजली का मीटर, जानिए कितना आएगा बिजली बिल

Electricity Bill: घर में टीवी नहीं हो तो बिल्कुल मजा नहीं आता. आज के समय में हर घर में एंड्रॉयड टीवी है लेकिन कुछ समय पहले तक लोग साधारण टीवी देखते थे जिन्हें एक बटन से ऑपरेट करना होता था. लेकिन आप लोगों को अधिक टीवी चैनल की जरूरत पड़ती है इसलिए अब लोग एंड्राइड टीवी इस्तेमाल करते हैं जिसे रिमोट ऑन किया जा सकता है और ऑफ भी किया जा सकता है. अधिकतर लोग रिमोट से ही टीवी को ऑन ऑफ करते हैं. लेकिन लोगों को यह नहीं पता होता है कि रिमोट से टीवी बंद करने के बाद भी टेलीविजन बिजली खाता है.

यह बात बिल्कुल सच है कि स्टैंडबाय मोड पर टीवी बिजली खाता है. जब आप टीवी को रिमोट से बंद करेंगे तो स्टैंडबाय मोड पर चला जाता है ना की पूरी तरह से बंद होता है. पूरी तरह से टीवी बंद करने के लिए आपको पावर सप्लाई करनी होगी मतलब की पावर बटन को ऑफ करना होगा.

जानिए क्या है इसके पीछे की लॉजिक (Electricity Bill)

टेलीविजन में सबसे ज्यादा बिजली फूंकने वाला पार्ट उसका स्क्रीन होता है. लेकिन स्क्रीन ऑफ होने के बाद भी कई बार बिजली की खपत होती है तो हमें इसके पीछे का लॉजिक समझना होगा. जब टीवी को रिमोट से बंद किया जाता है तो वह स्टैंड बाय मोड में चला जाता है. इसके अंदर लगे IR सर्किट पर बिजली पहुंचती है. इस सर्किट का काम होता है टीवी के लिए निर्देश प्राप्त करना. जैसे ही हम रिमोट को टीवी से ऑन करते हैं यह सर्किट झट से स्क्रीन को ऑन कर देता है.

आपने देखा होगा कि जब हम पावर बटन से टीवी को ऑफ करते है और फिर टीवी को ऑन करते हैं तो कुछ समय टीवी ऑन होने में लगता है. रिमोट से टीवी ऑन होने के तुलना में मेन स्विच से ऑन करने में ज्यादा समय लगता है. इसके पीछे का कारण है पावर ऑफ होने के बाद टीवी के भीतर लगे सभी पार्ट्स का ऑफ हो जाना. इससे वह सर्किट भी बंद हो जाता है जो इसे स्टैंड बाय मोड में रखता है.

whatsapp channel

google news

 

रिमोट से ऑफ करने पर कितना बिजली खाता है टीवी (Electricity Bill)

पावर खपत से संबंधित कई तरह के नियम हैं. तीन स्टार अप्लायंसेज अधिक बिजली खाते हैं जबकि 5 स्टार काफी कम. Quora पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर ने कहा कि स्टैंड बाय मोड पर टीवी काफी कम बिजली खाती है क्योंकि स्क्रीन ऑफ होता है. अंदर लगा सर्किट चलते टीवी के तुलना में 0.5 से लेकर 1% की बिजली खपत करता है.

एक रिपोर्ट में एक एक्सपर्ट ने हवाला दिया कि स्टैंडबाय मोड पर टीवी एक महीने में आपका बिजली बिल ₹100 तक बढ़ा देगा. क्योंकि यह ऑल सीजन अथवा हमेशा चलने वाला अप्लायंस होता है जो की लगातार बिजली की खपत करता है. अगर आप बिजली का पावर ऑफ कर देंगे तो आपको हर महीने ₹100 और सालाना ₹1200 का बचत होगा.

रिमोट से टीवी बंद होने के बाद भी बिजली की होती है खपत

मीडिया रिपोर्ट की माने तो एक सर्वे के अनुसार टेलीविजन और साउंड सिस्टम स्टैंड बाय मोड में काफी बिजली का खपत करते हैं. चलता हुआ टीवी तुलनात्मक रूप से कम बिजली का खपत करता है. इसलिए जरूरी है कि आप रिमोट की जगह मेन स्विच से टीवी ऑफ करें

Share on