देश के तमाम हिस्सों में पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol-Diesel Price Today) लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में लोगों के बीच इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर खासा रुझान देखने को मिल रहा है। देश की कई वाहन निर्माता कंपनियां अब पेट्रोल डीजल के बजाय इलेक्ट्रिक वाहनों (Electronic Vehicle) के निर्माण और लॉन्च (Electronic Vehicle Launch) में जुट गई हैं। साथ ही कई कंपनियों ने वाहनों की इलेक्ट्रिक किट भी लॉन्च (Electronic Kit Launch) की है, जिसके जरिए आप अपने वाहन को पेट्रोल-डीजल से इलेक्ट्रिक मोड पर स्विच करा सकते हैं। ओमेगा सेकी मोबिलिटी कंपनी ने भी अगले साल मार्च तक भारत में 10,000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहन उतारने का ऐलान कर दिया है। कंपनी का कहना है कि मार्च 2023 तक कंपनी दो पहिया, तीन पहिया वाहन के साथ-साथ इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर भी लॉन्च (Electronic Tractor Launch) करेगी। इन वाहनों को चार्ज करने के लिए जगह-जगह चार्जिंग स्टेशन बनवाने का इंतजाम भी कंपनी की ओर से ही किया जाएगा।
दक्षिण कोरिया से थाईलैंड तक चल रहा ट्रायल
इलेक्ट्रिक कार और बाइक के बाद अब जल्द ही मार्केट में अब इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर भी नजर आएंगे। भारत में ऐसा पहली बार हो रहा है जब इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को लेकर काम चल रहा है। इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर से जुड़ी जानकारी खुद ओमेगा सेकी मोबिलिटी कंपनी के चेयरमैन उदय नारंग ने साझा की है। उन्होंने बताया कि कंपनी ने दक्षिण कोरिया और थाईलैंड में अपने रिसर्च डेवलपमेंट सेंटर बना रखे हैं। इन सेंटेंस में इलेक्ट्रिक ट्रैक्टरों की टेस्टिंग का काम चल रहा है, जल्द ही इसका ट्रायल पूरा हो जाएगा।
उन्होंने बताया कि हम भारत में इन इलेक्ट्रिक ट्रैक्टरों को लॉन्च करने की तैयारी में जुटे हुए हैं। साल 2022-23 के अंत तक दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों में इन वाहनों की सर्विस और पट्टे पर देने की नई संकल्पना हम लेकर आएंगे। वहीं इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर के मार्केट में आने से किसानों को पेट्रोल-डीजल की बढ़ती महंगाई की मार नहीं झेलनी पड़ेगी।
जल्द लॉन्च होंगे इलेक्ट्रिक टैक्टर
गौरतलब है कि है कि फरीदाबाद की कंपनी ओएसएम इलेक्ट्रिक्स दो और तीन पहिया व्हीकल बनाने का काम करती है। इसके अलावा कंपनी कई छोटे कमर्शियल व्हीकल भी बनाती है। चेयरमैन का कहना है कि बाजार की मांग को देखते हुए उन्होंने अपनी कंपनी के ड्रोन, ट्रैक्टर और टू व्हीलर भी मार्केट में उतारने का प्लान किया है। कंपनी इसी साल के अंत तक थ्री व्हीलर इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च कर भारत के ऑटो सेक्टर में प्रवेश करने का प्लान बनाया है। बता दे इसकी कीमत 3.40 लाख रुपए के करीब होगी।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024