पेट्रोल- डीजल की बढ़ रही कीमतों (Petrol-Diesel Price) के बीच देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड तेजी से बढ़ी है। इसे देखते हुए पेट्रोलियम कंपनियां अपने-अपने पेट्रोल पंप पर चार्जिंग स्टेशन (EV charging stations) भी लगा रही है। बिहार में भी पेट्रोलियम कंपनियों ने अपने पेट्रोल पंप पर ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित (EV charging stations Setup In Bihar) किया है, लेकिन बिहार में इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicle) की संख्या कम है इस कारण इन चार्जिंग स्टेशनों को विधिवत रुप से चालू नहीं किया जा सका है।
बिहार में जिन पेट्रोलियम कंपनियों ने ईवी चार्जिंग स्टेशन लगाए हैं उनमें इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम शामिल है। इन कंपनियों ने राज्य में 150 चार्जिंग स्टेशन स्थापित की है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने 75 चार्जिंग स्टेशन लगाए हैं। पटना जिले में पांच चार्जिंग स्टेशन, सबसे अधिक सासाराम में 9, मुजफ्फरपुर में आठ, समस्तीपुर, पूर्वी चंपारण और सुपौल में छह-छह चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जा चुके हैं।
बिहार के 26 जिले ऐसे हैं, जहां इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए चार्जिंग स्टेशन स्थापित किया जा चुका है लेकिन अभी भी व्यवसायिक रुप से शुरू नहीं किया जा सका है। पटना जिले के विनायक सर्विसेज (कनपा), मंजू पेट्रोलियम (मसौढ़ी), अर्जुन फ्यूल सेंटर (पाली), लगन गौरव किशन सेवा (धनरवा) व सुमन ऋषि फ्यूलस (जहानाबाद) में ईवी चार्जिंग स्टेशन बनकर तैयार है।
पब्लिक सेक्टर की तेल कंपनियों से मिली खबर के अनुसार 2070 तक भारत में शुद्ध उत्सर्जन के निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिलेगी। आईओसी का लक्ष्य है कि वर्ष 2022-23 में 70 और चार्जिंग स्टेशन स्थापित किया जाए। इसके अलावा हिंदुस्तान पेट्रोलियम के 35 और भारत पेट्रोलियम के 40 पेट्रोल पंपों पर ईवी चार्जिंग की सुविधा बहाल की जा चुकी है। इंडियन ऑयल कंपनी का कहना है कि आने वाले तीन साल में 10 हजार पेट्रोल पंपों पर चार्जिंग स्टेशन लगाए जाएंगे।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024