इत्तू सी कीमत में धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर! 14-इंच के व्हील्स, 43-लीटर का स्टोरेज, सिंगल चार्ज में 120KM दौडेगा

River Indie Electric Scooter Price, Mileage And Feature: देश की तमाम हिस्सों में इलेक्ट्रिक स्कूटर की बढ़ती डिमांड को देखते हुए बेंगलुरु बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी रिवर ने अपने इंडी इलेक्ट्रिक स्कूटर का उत्पादन शुरू कर दिया है। साथ ही कंपनी ने होसकोटे स्थित प्लांट से इंडी इलेक्ट्रिक स्कूटर की पहली यूनिट भी बाहर कर दी है। इसकी जानकारी खुद कंपनी ने साझा की है और बताया है कि- वह हर साल इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की 1 लाख यूनिट्स बना सकती है।

क्या है रिवर इंडी इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत

रिवर इंडी को इस साल की शुरुआत में 1.25 लाख एक्स शोरूम की कीमत पर लॉन्च किया गया था। वहीं कंपनी इसकी डिलीवरी सितंबर महीने से शुरू करने वाली है। ऐसे में अगर आप रिवर इंडी स्कूटर को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आइये हम आपको इसकी कीमत से लेकर इसकी खासियत, फीचर और माइलेज के बारे में सब कुछ डिटेल में बताते हैं।

कैसा है रिवर इंडी इलेक्ट्रिक स्कूटर?

रिवर इंडी को एक रफ एंड टफ इलेक्ट्रिक स्कूटर के तौर पर मार्केट में लॉन्च किया गया है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कंप्यूटिंग के अलावा समान ढुलाई के काम भी आता है। इसके लिए कंपनी ने इस पर खास फ्रेम भी बनाया है, जो बेहद मजबूत है। यह स्कूटर डिजाइन के मामले में काफी मस्कुलर लुक में पेश किया गया है। साथ ही इसमें बेहद यूनिक डबल पॉड एलईडी हेडलाइट सेटअप दिया गया है। इस स्कूटर में आपको इसके अलावा कई एडवांस फीचर भी मिल रहे हैं।

क्या है रिवर इंडी इलेक्ट्रिक स्कूटर की खासियत?

बता दे रिवर कंपनी ने अपने इंडी इलेक्ट्रिक स्कूटर को ‘स्कूटरों का एसयूवी’ कहा है। कंपनी ने इसका ये नाम इसके साइज को लेकर रखा है, क्योंकि इसका साइज दूसरे इलेक्ट्रिक स्कूटर की तुलना में काफी बड़ा है इसका डिजाइन इसे एक बड़े स्कूटर होने के साथ-साथ बेहद अलग लुक भी देता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में बाइक के जैसे टर्न इंडिकेटर, ड्यूल पॉड, एलईडी हेडलाइट और साथ में फ्रंट में टेलीस्कोपिक फ्रॉक सस्पेंशन दिया है। साथ ही इसमें आपको आरामदायक सफर के लिए लंबी और चौड़ी सीट भी मिलती है। इसके अलावा इसके 14 इंच के अलॉय व्हील और 63 लीटर का स्टोरेज स्पेस, इसे और भी जबरदस्त बनाते हैं। साथ में आपको रिवर इंडी इलेक्ट्रिक स्कूटर में यूएसबी चार्जिंग, सॉकेट और फूल डिजिटल डिसप्ले जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

कितनी है रिवर इंडी इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज?

बात रिवर इंडी इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज की करें तो बता दे कि इसमें आपको कंपनी ने 4kw क्षमता का लिथियम आयन बैट्री पैक ऑफर किया है। इस बैटरी को स्कूटर के फ्लोर बोर्ड में फिक्स किया गया है। आप चाहे तो इसे बड़े आराम से निकल भी सकते हैं। फुल चार्ज पर यह स्कूटर 120 किलोमीटर की रेंज देता है। वहीं इसकी बैटरी 5 घंटे में 0 से 80% चार्ज हो जाती है। इस इलेक्ट्रिक मोटर का यह बैटरी पैक 26nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।