इस कंपनी ने लॉंच किए 50 हजार से भी कम कीमत मे इलेक्ट्रिक स्कूटर, लुक्स और फिचर दोनों है बढ़िया

cheapest electric scooter: देश के तमाम हिस्सों में पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों के चलते लोगों में इलेक्ट्रिक व्हीकल ( Electric Vehicles) के प्रति खासा रुझान देखने को मिल रहा है। ऐसे में अब इलेक्ट्रिक टू व्हीलर (Electric two wheeler vehicles in india) बनाने वाली कंपनी जीटी फोर्स (GT Force) ने आज भारत में अपने नए टू व्हीलर जीटी सोल (GT Soul Scooter Price) को सबसे सस्ते दामों (cheapest electric scooter in india) पर मार्केट में लॉन्च कर दिया है। खास बात यह है कि इनमें से एक स्कूटर तो आपको 50,000 से भी कम (electric scooter under 50000) की कीमत में मिल रहा है। ऐसे में अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आप इन दोनों इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स को देख सकते हैं। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola Electric Scooter) से भी काफी कम कीमत पर मिल रहे हैं।

GT Soul Scooter

ये हैं देश के सबसे सबसे इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर खरीदने का मन बना रहे लोगों के लिए ये खबर बड़ी खुशखबरी साबित हो सकती है। मालूम हो कि इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी GT Force (जीटी फोर्स) ने शनिवार को भारत में अपने नए टू-व्हीलर जीटी सोल को लॉन्च कर दिया है। बात इसकी कीमत की करें तो जीटी सोल 49,996 रुपए और जीटी वन को 59,800 रुपए (एक्स शोरूम) की कीमत में लॉन्च कर दिया है।  बता दें ये अब तक के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट के सबसे सबसे इलेक्ट्रिक स्कूटर है।

क्या है इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर जीटी सोल की खासियत

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्कूटर जीटी सोल को कम दूरी के ट्रैवल के लिहाज से कंपनी द्वारा बाजार में उतारा गया है। बात इसकी माइलेज की करे तो बता दे इसकी टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटा है। जीटी सोल स्कूटर में आपकों दो बैटरी ऑप्शन लीड 48वी 28एएच और लिथियम 48वी 24एएच दी गई है। इसकी लीड बैटरी एक बार फुल चार्ज होने पर में 4 से 5 घंटे का समय लेते ही। इसके बाद यह 50-60 किलोमीटर और इसकी लिथियम बैटरी फुल चार्ज पर 50-60 किलोमीटर की रेंज के साथ पटरी पर दौड़ती है।

whatsapp channel

google news

 

GT Soul Scooter

जीटी सोल इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के फीचर्स

मालूम हो कि जीटी सेल में एंटी थेफ्ट अलार्म, पार्किंग मोड, रिवर्स मोड और सेंट्रल लॉकिंग जैसे फीचर्स दिए गए है। इसके साथ ही ये इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर आपकों मार्केट में चार कलर ऑप्शन रेड, ब्लैक, व्हाइट और सिल्वर के साथ मिलता है।

क्या है जीटी वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की खासियत

वहीं बात जीटी वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की करे तो बता दे कि इसमें आपकों लीड 48वी 24एएच और सिथियम 48वी 28एएच बैटरी दी गई है। इस लीड बैटरी के साथ यह फुल चार्ज करने पर 50-60 किलोमीटर की रेंज और लिथियम बैटरी के साथ यह 60-65 किलोमीटर की रेंज देते है। साथ ही इसमें एंटी थेफ्ट अलार्म, पार्किंग मोड, रिवर्स मोड, मोबाइल चार्जिंग, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स भी आपकों खास तौर पर दिये गए हैं।

Share on