Ather 450S Electric Scooter: तेजी से बढ़ते दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों के डिमांड ग्राफ को देखते हुए सभी वाहन निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक लांच कर रही है। इस कड़ी में एथेर एनर्जी ने भी अपने धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर 450S को लांच करने की घोषणा की है। खास बात यह है कि यह है 450x का सबसे किफायती वैरीअंट बताया जा रहा है। वही फेम-2 सब्सिडी में कटौती के कारण कंपनी ने इस 450S को लाने की तैयारी की है, क्योंकि सब्सिडी में कटौती की वजह से एथेर 450x सीधे तौर पर ₹30000 महंगा हो गया है। ऐसे में आइए हम आपको एथर कंपनी के आने वाले नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450S की लॉन्च तारीख से लेकर उसकी कीमत और फीचर्स तक सब कुछ डिटेल में बताते हैं।
Ather 450S की टीजर
ईवी सेगमेंट की होड़ में एथर एनर्जी बहुत जल्द अपना सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450S लॉन्च करने वाली है। कंपनी की ओर से साझा जानकारी के मुताबिक यह मौजूदा 450X के नीचे बताया जा रहा है। हालांकि कंपनी की ओर से पहले ही 450S के लिए कुछ विवरण और कीमत का खुलासा कर दिया है। वहीं इसके आधिकारिक बुकिंग और बिक्री अगले महीने अगस्त में शुरू होने वाली है।
Is it a bird? Is it a plane? No, it’s the upcoming Ather 450S!
— Ather Energy (@atherenergy) July 6, 2023
Know more at https://t.co/rKBttOUxlV#Ather450S #Ather #Teaser #ComingSoon #StayTuned #ElectricScooter #EV pic.twitter.com/7NppsgmKhc
ऐसे में इसके किफायती वेरियंट होने के साथ ही ये कयास पहले से ही लगाये जा रहा है कि एथर 450S की कीमतें 450x से कम होंगी। जानकारों के मुताबिक कंपनी इस Ather 450S की कीमते 1 लाख 30 हजार रुपये के आस-पास तय कर सकती हैं।
Ather 450S का बैटरी पैक और रेंज कैसा होगा
मालूम हो कि जहां एक ओर एथर एनर्जी ने भारतीय बाजार में अपने नए ईवी Ather 450S के बेस वेरिएंट के लॉन्च के साथ अपने पोर्टफोलियो को नया अपडेट देने की तैयारी शुरु कर दी है, तो वहीं बेंगलुरु स्थित इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता ने 450S की घोषणा भी कर दी है, जिसे 450 रेंज के एंट्री-लेवल वेरिएंट के रूप में बेचा जा सकता है।
इसके साथ ही बता गे कि Ather 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर का यह नया संस्करण 3kWh बैटरी पैक के साथ पेश किया जायेगा, जो115km की IDC (इंडियन ड्राइविंग कंडीशंस) रेंज और 90kmph की टॉप स्पीड देने में सक्षम बताया जा रहा है। इस का दावा किया गया है। इसके साथ ही इस Ather 450S वेरिएंट में 450X रेंज की तुलना में कम फीचर्स होने की संभावना जताई जा रही है।
Ather 450X की खासियत और फीचर
वहीं बता दे कि एथर 450 के इस वेरिएंट को भारत में 450X और 450X प्रो पैक के साथ पहले से सेल किया जा रहा है। वहीं सरकार के FAME-II सब्सिडी संशोधन के बाद कंपनी ने इन वेरिएंट की कीमतों में भारी बदलाव किया है, जिसके चलते यह मंहगे हो गए हैं। बता दे कि एथर 450X और 450X प्रो पैक की मौजूदा कीमत क्रमश:1,45,000 और 1,65,000 रुपये (एक्स-शोरूम बैंगलोर) हो गई है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024