इलेक्ट्रिक Jeep मचायेगी धमाल, सस्ती कीमत के साथ देगी 550Km की रेंज, जानें शानदार फीचर्स!

Jeep Avenger EV: जीप कार का लोगों में हमेशा से ही एक अलग ही क्रेज रहा है। जीप की सबसे खास बात उसका दमदार इंजन और उसके जबरदस्त फीचर होते हैं। इसे ही उनकी पहचान भी माना जाता है। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि अब जीप इलेक्ट्रिक सेगमेंट में भी एंट्री करने वाली है। दरअसल हाई माइलेज जीप कार Avenger EV कार जल्द ही धमाल मचाने आने वाली है। बता दें कि इस इलेक्ट्रिक जीप कार में आपको 10.25 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा। साथ ही इसमें हैंडफ्री पावर लिफ्टगेट और 10.25 इंच का डिजिटल कंसोल भी ऑफर किया जाएगा।

3 मिनट में होगी चार्ज Jeep Avenger EV

इसके साथ ही बता दे कि यह इलेक्ट्रिक जी कार डीसी फास्ट चार्जर से 15 मिनट में इतनी चार्ज हो जाएगी, कि यह 30 किलोमीटर तक रफ्तार भर सकेगी। साथ ही बता दे कि आपको इस कार में 40 वाट की जबरदस्त जानदार इलेक्ट्रिक मोटर भी दी जा रही है। यह Avenger EV जीप कार कंपनी के एसयूवी सेगमेंट में लांच की जाएगी। मालूम हो कि ये जबरदस्त जीप कार सिटी और ऑफ रोडिंग दोनों जगहों के लिए बेस्ट मानी जा रही है।

ऐसे में बात इस Jeep Avenger EV की माइलेंज की करे तो बता दे कि ये जीप एक बार फुल चार्ज होने पर 550 Km तक चलने में सक्षम बताई जा रही है। इसके साथ ही बता दे कि ये कार DC फास्ट-चार्जर से सुपरफास्ट स्पीड में 3 घंटे कुछ मिनट में फुल चार्ज हो सकती है।

Also Read:  Electric Scooter: दिनभर चलाने पर इस स्कूटर में आता हैं ₹3 का खर्च, लुक और फीचर्स के सामने फेल है Honda Activa !

Jeep Avenger इलेक्ट्रिक कार पेश

बता दे कि इस कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में अपनी Jeep Avenger इलेक्ट्रिक कार को पेश करने की प्लानिंग कर ली है। बता दे इसे भारत में दिसंबर 2023 तक पेश किया जायेगा। हालांकि बता दे कि कंपनी ने कार की कीमत को लेकर अब तक कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन ये अनुमान जताया जा रहा है कि इसे 50 लाख रुपए एक्स शोरूम में बाजार में उतारा जा सकता है। बता दे कंपनी इसे 7कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में पेश करने की तैयारी कर रहीं है।

whatsapp channel

google news

 

Jeep Avenger के फीचर्स कैसे होंगे

बात Jeep Avenger इलेक्ट्रिक जीप के फीचर्स की करें, तो बता दे कि इसमें आपको फुल LED हेडलाइट्स और टेललाइट्स के साथ-साथ मल्टीकलर एम्बिएंट लाइटिंग, लेवल 2 ADAS सिस्टम और 16-इंच के बड़े-बड़े अलॉय व्हील्स दिए जा रहे हैं। ऐसे में इस धमाकेदार Jeep Avenger EV में आपकों इसके अलावा ट्रैफिक साइन रिकॉग्निशन और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिं जैसे जरूरी फीचर भी मिल रहे हैं।साथ ही कार में वायरलैस चार्जिंग पैड, पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीट, पावर टेलगेट, ट्रैफिक जाम असिस्ट और लेन सेंटिंग जैसे फीचर्स भी दिये गए हैं।

Share on