देश भर के तमाम हिस्सों में लोग पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से परेशान नजर आ रहे हैं। ऐसे में लोग इलेक्ट्रिक वाहनों (New Electric Car In India) को लेकर खासा रुझान दिखा रहे हैं। इतना ही नहीं लोगों का यह भी कहना है कि आने वाला वक्त इलेक्ट्रिक वाहनों का होने वाला है। ऐसे में एक बार पैसा निवेश कर लॉन्ग टर्म के लिए आप एक किफायती वाहन खरीद सकते हैं। इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति लोगों में रुझान तो बढ़ रहा है, लेकिन पेट्रोल-डीजल की गाड़ियों के मुकाबले इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत बहुत ज्यादा है। ऐसे में कीमत के बारे में सोच कर लोग कई बार अपना इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने का मन टाल भी देते हैं। आइए हम आपको देश में बिकने वाली कुछ सस्ती इलेक्ट्रिक कारों (Cheap And Best Electric Car In India 2022) के बारे में बताते हैं, जिनकी कीमत के साथ-साथ बेसिक स्पेसिफिकेशन और रेंज आपके बजट में है। यह सभी कारें सिंगल चार्ज में 300 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है।
टाटा नेक्सन ईवी प्राइम (Tata Nexon EV Prime)
Tata कंपनी के इलेक्ट्रिक सेगमेंट में टाटा नेक्सन ईवी प्राइम की कीमत 14.99 लाख रुपये से शुरू होती है। खास बात ये है कि इस कार में 30.2 kwh की लिथियम आयन बैटरी है। फास्ट चार्जर से इसे 1 घंटे में 10 से 80 पर्सेंट तक चार्ज किया जा सकता है। इस कार की रेज को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह 312KM की रेंज दे सकती है।
टाटा टिगोर ईवी (Tata Tigor EV)
Tata कंपनी की दूसरी सस्ती और बेस्ट इलेक्टरिक कार की लिस्ट में टाटा टिगोर ईवी का नाम शामिल है। इसकी कीमत 12.49 लाख रुपये से शुरू होती है। इसमें 26 kWh का लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है और 55 kW (74.7 PS) का मोटर मिलता है। ये कार 5.7 सेकेंड में 0 से 60 Km प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर सकती है। बता दे कि इस कार को लेकर Tata कंपनी का दावा है कि यह 306km की रेंज दे सकती है।
टाटा नेक्सन ईवी मैक्स (Tata Nexon EV Max)
यह टाटा नेक्सन ईवी प्राइम का बड़े बैटरी पैक वाला सबसे बेस्ट वर्जन है। इसमें आपको 40.5 kWh li-ion बैटरी मिलती है। यह कार 437km की रेंज ऑफर करती है। बात इसकी कीमत की करे तो बता दे यह 18.34 लाख रुपये से शुरू होती है और इसमें नेक्सन ईवी प्राइम के मुकाबले कुछ ज्यादा फीचर्स दिये गए हैं।
हुंडई कोना ईवी (Hyundai Kona EV)
Hyundai Kona EV एसयूवी की कीमत 23.79 लाख रुपये से शुरू होती है। खास बात ये है कि इसमें 39.2 kWh बैटरी पैक मिलता है, जिससे यह कार सिंगल फुल चार्ज पर 452 किलोमीटर की रेंज देती है। इसके सबसे बेस्ट क्लालीटी ये है कि फास्ट चार्जर से इसे एक घंटे में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।
एमजी जैडएस ईवी (MG ZS EV)
MG ZS EV की बात करें तो बता दे इसमें 44-kWh का बैटरी पैक मिलता है। फास्ट चार्जर से इसे 50 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकते हैं। इतना ही नहीं यह सिंगल चार्ज पर यह 419 किलोमीटर की रेंज देती है। इसकी मार्केट कीमत 20.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024