दुनियाभर के तमाम हिस्सों में पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों (Petrol-Diesel Price Today) के चलते लोगों में इलेक्ट्रिक वाहन के प्रति खासा रुझान देखने को मिल रहा है। ऐसे में यह बात बेहद आम है कि जब भी हम इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicle) खरीदने के बारे में सोचते हैं, तो सबसे पहला सवाल हमारे मन में उसकी रेंज (Electric Vehicle Range) और चार्जिंग (Electric Vehicle Charging) को लेकर आता है यह सवाल जेहन में घूमने लगता है कि आखिर अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल को कहां चार्ज करेंगे और यह कितने मिनट में फुल चार्ज होगा।
10 मिनट में चार्ज होगी आपकी इलेक्ट्रिक कार-स्कूटर
ऐसे में अगर हम आपसे कहे कि आपका इलेक्ट्रिक व्हीकल सिर्फ 10 मिनट में फुल चार्ज (Electric Vehicle Charge In 10 Minutes) हो सकता है, तो आपको यकीन नहीं होगा, लेकिन आईएएनएस की एक रिपोर्ट में इस बात से जुड़ी जानकारी साझा की गई है। जिसके मुताबिक विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्रिकल को सिर्फ 10 मिनट या उससे भी कम समय में फुल चार्ज किया जा सकेगा। अमेरिका की एक रिसर्च टीम ने सुपर फास्ट चार्जिंग मेथड (Super Fast Charging Method) को डिजाइन किया है। इस मेथड के जरिए बैटरी को बिना किसी नुकसान के 10 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है।
सुपर फास्ट चार्जिंग मेथड से दूर होगी आपकी परेशानी
मालूम हो कि इलेक्ट्रिक वाहन को पावर देने वाली लिथियम आयन बैटरी को चार्ज करना एक नाजुक काम है। खास बात यह है कि इसके एक सॉल्यूशन चार्जिंग प्रोटोकॉल को कुछ इस तरीके से डिजाइन किया जाता है, जो अलग-अलग प्रकार की बैटरी को चार्ज करने के लिए अलग-अलग स्पीड ऑप्टिमाइज करते हैं। वहीं अमेरिका की एक रिसर्च टीम ने लर्निंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए चार्जिंग डाटा की मदद से यूनिक चार्जिंग प्रोटोकॉल तैयार करने की बात कही है, जिसके तहत अब इलेक्ट्रिकल को फास्ट चार्ज किया जा सकेगा।
अमेरिका की रिसर्च टीम ने साझा की जानकारी
रिसर्च टीम के इंचार्ज एरिक डुफेक का इस मामले में कहना है कि फास्ट चार्जिंग एक ऐसा तरीका है, जिसके जरिए इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीदारी और ग्राहकों में विश्वास को बढ़ाया जा सकता है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि नई सुपर फास्ट चार्जिंग तकनीक गैस स्टेशन और फ्यूल भरने की तरह ही काम करेगी।
उन्होंने कहा कि- हमने एनर्जी के मामले में काफी बढ़ोतरी की है, जिसके जरिए कम समय में बैटरी सेल में जा सकती है। उन्होंने आगे कहा कि आज हम लिथियम प्लेटिंग या कैथोड क्रैकिंग के बिना 10 मिनट में 90% से ज्यादा बैटरी चार्ज कर रहे हैं। रिसर्चस फिलहाल अभी अपने इस मॉडल को और भी ज्यादा डवेल्प करने और नई लिथियम आयन बैटरी को डिजाइन करने में मदद करने की योजना बना रहे हैं, जिसके जरिए फास्ट चार्जिंग करने की प्रक्रिया वाहनों के लिए पूरी तरह से अनुकूलित होगी।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024