बेहद किफ़ायती दाम मे Maruti Suzuki की इलेक्ट्रिक कार हो रही लॉंच, मिलेगा दमदार माइलेज

कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी पहाड़ी इलेक्ट्रिक कार का इंतजार लोग काफी लंबे समय से कर रहे हैं लेकिन अभी तक कंफर्म नहीं हुआ है कि गाड़ी कब लांच होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आने वाले कुछ वर्षों में मारुति सुजुकी की गाड़ियां कॉन्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में लांच होगी, जो बाजार में टाटा के नेक्सॉन ईवी व दूसरे लोकप्रिय इलेक्ट्रिक गाड़ियों को टक्कर देगी। लांच होने वाले इलेक्ट्रिक कार को कंपनी का कोडनेम Maruti Suzuki YY8 है, और जापान की कार निर्माता कंपनी टोयोटा संयुक्त रूप से विकसित कर रही है।

मारुति सुज़ुकी की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार दमदार लुक और बेहतरीन फीचर्स के साथ पावरफुल बैटरी रेंज के साथ लांच होगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अपकमिंग इलेक्ट्रिक गाड़ी में लिथियम आयन बैटरी दिया जाएगा, जिसका रेंज 250 से 350 किलोमीटर तक हो सकता है। लुक और फीचर्स के दृष्टिकोण से यह इलेक्ट्रिक कार दूसरे कंपनियों के इल्केट्रिक गाड़ियों के मुकाबले बेहद शानदार हो सकता है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस कार की कीमत 10 लाख से अधिक हो सकती है।

ऑटो एक्सपो मे आ चुका नजर 

बता दें कि पिछले कुछ वर्षों में इंडिया में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री में काफी ज्यादा डिमांड बढ़ गया है। एक के बाद एक नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां भारत के बाजारों में लॉन्च हो रही है। अधिक रेंज के बजट में लोगों को महिंद्रा का ई-वेरिटो, मिड रेंज में टाटा नेक्सॉन ईवी, टिगोर ईवी से लेकर बीवाईडी ई6, एमजी जेडएस ईवी, ह्यूंदै कोना सहित दूसरा कारण लोगों को खूब भा रहा है। बताते चलें कि कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2020 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक मारुति सुजुकी का कांसेप्ट का शोकेस किया था, लेकिन 2 साल से ज्यादा का समय हो जाने के बावजूद भी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कंपनी ने कोई कार लॉन्च नहीं की है। आने वाले समय में कंपनी की इलेक्ट्रिक कार कब मार्केट में पेश होगी, यह देखना बाकी है।