Electric कार Mercedes-Benz EQS 580 मचा रही धमाल, सिंगल चार्ज ने देती है 857KM की रेंज

Mercedes-Benz EQS 580: टाटा मोटर्स और महिंद्रा जैसी कई कार निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक सेगमेंट की दुनिया में अपनी एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करते हुए अपनी पकड़ बनाने में लगी है। वहीं इस मामले में लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज भी पीछे नहीं है। मर्सिडीज़ ने देश की सबसे ज्यादा रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक कार Mercedes-Benz EQS 580 को लॉन्च कर दिया है। Mercedes-Benz EQS 580 इलेक्ट्रिक कार सेडान फुल चार्ज होने के बाद 857 किलोमीटर की रफ्तार से रेंज देती है। इतना ही नहीं यह भारत की पहली मेड इन इंडिया लग्जरी कार है, जिसे पुणे के पास स्थित चाकन प्लांट में तैयार किया गया है।

कैसा है Mercedes-Benz EQS 580 का एक्सटीरियर

Mercedes-Benz EQS 580 कार के फ्रंट में आपको ब्लैक पैनल वाला रेडिएटर ग्रिल दिया गया है। साथ ही इसमें आआपकों LED हेडलैंप्स, और कम अग्रेसिव फ्रंट बम्पर डिज़ाइन दिया गया है। Mercedes-Benz EQS 580 कार के साइड में 5-स्पोक डिज़ाइन के साथ छोटे 20-इंच के व्हील हैं। इस इलेक्ट्रिक सेडान के पिछले हिस्से में EQS 580 ब्रांडिंग के साथ मर्सिडीज-बेंज लोगो और खूबसूरत डिजाइन वाले टेललैंप्स भी दिये गए हैं।

बता दे ये नई मर्सिडीज-बेंज कार दुनिया की सबसे एयरोडायनामिक (aerodynamic) प्रोडक्शन कार है। Mercedes-Benz EQS 580 का ड्रैग कोएफिशिएंट सिर्फ 0.20 है। ऐसे में इस गाडी की रफ्तार कुछ ऐसी है कि वह हवा को चीरती हुई 857 की स्पीड से रेंज देती है। Mercedes-Benz EQS 580 कार कंपनी की S-क्लास से लंबाई में थोड़ी सी छोटी है, लेकिन इनका व्हीलबेस उसके बराबर ही है।

कैसा है Mercedes-Benz EQS 580 का इंटीरियर

Mercedes-Benz EQS 580 कार में आपकों 56-इंच का डिस्प्ले दिया गया है, इसे हाइपरस्क्रीन कहा जाता है। खास बात ये है कि इतना बड़ा डिस्प्ले दुनिया की किसी भी कार में अब तक नहीं दिया गया है। वहीं बात इस डैशबोर्ड की लंबाई की करे तो बता दे ये भी काफी बड़ी है। इसमें ड्राइवर डिस्प्ले, सेंटर इंफोटेनमेंट स्क्रीन और पैसेंजर डिस्प्ले एक साथ जुड़े हुए हैं।

इसके साथ ही Mercedes-Benz EQS 580 कार में आपकों मसाज सीट्स और एंबियंट लाइटिंग जैसे फीचर्स भी दिये गए है, जो आपके सफर को और भी शानदार बना देते हैं। खास बात ये है कि ड्राइविंग सीट को आप अपनी लंबाई के हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं।

साथ ही इस कार में आपको रियर-व्हील स्टीयरिंग भी दिया गया है, टर्निंग रेडियस को कम करके 10.9 मीटर बना देता है। ड्राइविंग सीट को कार में बड़ा पैनोरमिक सनरूफ, 3D मैप्स, हेड-अप डिस्प्ले, आगे की सीटों के लिए मसाज फंक्शन, और एयर फिल्ट्रेशन भी दिया गया है, जो आपके कंफर्ट का ख्याल रखता है।

कैसा है Mercedes-Benz EQS 580 का ड्राइविंग एक्सपीरियंस

इस कार में आपको 107.8 kWh का बड़ा बैटरी पैक अटैच दिया गया है, जो 516bhp की पावर और 885 एनएम का टार्क जेनरेट करने में सक्षम है। इन पावर स्टैटिस्टिक्स के चलते कार की टॉप स्पीड 210kmph के करीब है।साथ ही ड्राइविंग के दौरान केबिन नॉइस भी नहीं आती है।

Mercedes-Benz EQS 580 के फीचर्स

कार को लेकर कंपनी का दावा है कि यह 4.1 सेकेंड्स में 0-100kmph की रफ्तार पा लेती है। साथ ही इस कार के हेडअप डिस्प्ले में आपको काफी यूजफुल जानकारी दी गई है। वहीं सेफ्टी के लिए EQS 580 नौ एयरबैग, लेन चेंज और लेन कीप असिस्ट, और एक इमरजेंसी स्टॉप सिस्टम जैसे फीचर्स भी दिये गए हैं।

Mercedes-Benz EQS 580 कार को यूरो NCAP से फुल फाइव-स्टार क्रैश टेस्ट रेटिंग दी गई है। ऐसे में कार स्टैंडर्ड तौर पर 11 kW चार्जर के साथ आती है, जबकि 22 kW का चार्जरर में इस का ऑप्शनल है। खास बात है कि यह गाड़ी सिर्फ 15 मिनट चार्ज होकर 300 KM की रेंज ऑफर करेगी। हालांकि इसके लिए इस ईवी को 200 kW अल्ट्रा-क्विक DC चार्जर से चार्ज करना जरुरी है।

Kavita Tiwari