Mercedes-Benz EQS 580: टाटा मोटर्स और महिंद्रा जैसी कई बड़ी कार निर्माता कंपनियां इन दिनों इलेक्ट्रिक सेगमेंट की दुनिया में एक से बढ़कर एक कारों को लांच कर रही है। इस कड़ी में लग्जरी कार में कार कंपनी मर्सिडीज भी पीछे नहीं है ।मर्सिडीज ने हाल ही में देश की सबसे ज्यादा रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने का प्लान तैयार किया है। इस कड़ी में कंपनी Mercedes-Benz EQS 580 कार को लांच करने वाली है, जो कि फुल चार्ज होने के बाद 857 किलोमीटर की रेंज देती है। खास बात यह है कि यह भारत की पहली मेड इन इंडिया लग्जरी इलेक्ट्रिक कार होगी। इसका को पुणे के चाकन प्लांट में मैन्युफैक्चर किया जाएगा।
Mercedes-Benz EQS 580 की खासियत
इस कार में आपको 56 इंच का डबल डिस्पले स्क्रीन दी दिया गया है, जिसे हाइपर स्क्रीन कहा जाता है। बता दे यह दुनिया की किसी भी कार में मिलने वाली अब तक की सबसे बड़ी स्क्रीन है। साथ ही इसके डैशबोर्ड की लंबाई भी दूसरी कारों के मुकाबले काफी ज्यादा है। इसमें ड्राइवर डिस्पले सेंटर इन्फोटेनमेंट स्क्रीन और पैसेंजर डिस्प्ले के साथ-साथ कई दूसरे खास फीचर्स भी आपको मिल रहे हैं, जिसमें आपको हैप्टिक फीडबैक देने के लिए 12 एक्चुएटर्स हैं और हाइपरस्क्रीन में प्री-इंस्टॉल गेम के फीचर भी मिलते हैं।
Mercedes-Benz EQS 580 के फीचर्स
इलेक्ट्रिक Mercedes-Benz EQS 580 सेडान कार में आपकों 3D मैप्स के साथ-साथ हेड-अप डिस्प्ले के साथ-साथ आगे की सीटों के लिए मसाज फंक्शन, बर्मेस्टर 3D साउंड सिस्टम, एयर फिल्ट्रेशन और पीछे की सीट के लिए S-क्लास जैसा टैबलेट भी दिया गया है। साथ ही Mercedes-Benz EQS 580 कार में आपको 107.8 kWh का बैटरी पैक भी दिया गया है, जोकि 385 kW की पावर के साथ 885 एनएम का टार्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है।
मालूम हो कि Mercedes-Benz EQS 580 कार की रेज भी काफी जबरदस्त है, जो सिर्फ 4.1 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने का पावर भी रखती है। बता दे ये कार महज 15 मिनट चार्ज होकर 300 KM की रेंज से सड़को पर दौड़ सकती है। हालांकि इसके लिए इस इलेक्ट्रिक कार में आपकों 200 kWh अल्ट्रा-क्विक DC चार्जर भी दिया गया है, जो कार को स्पीड से चार्ज करता है।
साथ ही इस Mercedes-Benz EQS 580 कार में आपकों आगे की तरफ ब्लैक पैनल वाला रेडिएटर ग्रिल भी दिया गया है, जिसमें काफी सारे स्टार्स बने हुए हैं। इसके अलावा आपकों इस कार में LED हेडलैंप्स और कम अग्रेसिव फ्रंट बम्पर डिज़ाइन भी दिया गया है। साथ ही साइड में 5-स्पोक डिज़ाइन के साथ छोटे 20-इंच के व्हील हैं।
Mercedes-Benz EQS 580 की कीमत
इलेक्ट्रिक सेडान के पिछले हिस्से में EQS 580 ब्रांडिंग के साथ मर्सिडीज-बेंज लोगो है। इस कार की लंबाई 5,126mm, चौड़ाई 1926mm, ऊंचाई 1512mm है। इसके साथ ही इस कार का व्हीलबेस 3210mm का है। फिलहाल कंपनी की ओर से इस कार की कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है।
Mercedes-Benz EQS 580 के सेफ्टी फीचर है जबरदस्त
सुरक्षा के लिहाज से भी Mercedes-Benz EQS 580 कार बेहद जबरदस्त है। इसमें EQS 580 नौ एयरबैग, लेन चेंज के साथ-साथ लेन कीप असिस्ट, और एक इमरजेंसी स्टॉप सिस्टम भी दिया गया है। इसके अलावा कार को यूरो NCAP से फुल फाइव-स्टार क्रैश टेस्ट रेटिंग दी गई है। ऑटो सेक्टर में Mercedes-Benz EQS 580 4Matic का मुकाबला सीधे तौर पर Audi e-tron GT और Porsche Taycan जैसी लग्जरी कारों के साथ बताया जा रहा है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024