इलेक्ट्रिक वाहन चला रहे हैं तो RTO के इन नियमों का रखें ध्यान, वरना हो जायेगा भारी नुकसान

RTO Rules and regulations for Electric Vehicle: भारतीय बाजार में इन दिनों इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है। ऐसे में अगर आप भी इलेक्ट्रिक गाड़ी चलाते हैं या खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो इन्हें इस्तेमाल करने से पहले आरटीओ द्वारा इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए स्थापित किए गए कुछ दिशा-निर्देशों के बारे में जरूर जान लें। क्योंकि इनका पालन करना बेहद जरूरी है। देश में इन नियमों के तहत आप अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल को बिना किसी परेशानी के चला सकते हैं। आइए हम आरटीओ द्वारा बनाए गए इन नियमों के बारे में बताते हैं।

जरूर करवाएं इलेक्ट्रिक वाहन का रजिस्ट्रेशन

किसी भी वहान को खरीदते समय रजिस्ट्रेशन करना बेहद जरूरी होता है। यह नियम इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पर भी लागू होता है। साथ ही अगर आप अपनी इलेक्ट्रिक बाइक को रोड पर दौड़ाना चाहते हैं, तो जल्द ही आरटीओ के साथ उसका पंजीकरण जरूर करवा लें।, इसके साथ ही आपको एक नंबर प्लेट मिल जाएगी जिसके साथ आपकी बाइक राइडिंग का सफर आसान हो जाएगा।

व्हीकल स्पेसिफिकेशन और सब्सिडी

इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लेकर आरटीओ के बनाए गए नियम और एआरएआई के नियम के मुताबिक इन व्हीकल्स में स्पेसिफिकेशन का पालन करना बेहद जरूरी होता है। साथ ही इसमें वहान का वजन, अधिकतम बिजली उत्पादन और बैटरी वोल्टेज जैसी चीज भी शामिल की जाती है। देश में लोगों के बीच इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की डिमांड को बढ़ाने के लिए सरकार फेम-2 के तहत सब्सिडी दे रही है।

जरूर कराएं इलेक्ट्रिक गाड़ियों का इंश्योरेंस

वाहन कोई भी हो इलेक्ट्रिक कार हो, इलेक्ट्रिक बाइक हो या इलेक्ट्रिक स्कूटर हो… इन सभी का बीमा आरटीओ के नियम के मुताबिक जरूर करवाएं। यह न सिर्फ आपके जीवन की सुरक्षा के लिए है, बल्कि साथ ही आपके नुकसान की भी भरपाई करता है। साथ ही बता दे कि अपनी इन इंश्योरेंस बीमा पॉलिसी को समय-समय पर अप-टू-डेट भी जरूर कराएं।

whatsapp channel

google news

 

जरूर भरे रोड टैक्स

आरटीओ के नियम के मुताबिक इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर मलिक को भी रोड टैक्स भरना पड़ता है। हालांकि अन्य वाहनों के मुकाबला इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर मालिक से कम रोड टैक्स वसूला जाता है।

इन वाहन मालिकों को नहीं करना पड़ता पालन

साथ ही बता दे कि इलेक्ट्रिक वाहन जो 250 वाट की पावर से कम है और 25 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से नीचे है। उन इलेक्ट्रिक वाहनों को बीमा पंजीकरण कर आरटीओ नियम का पालन करने की आवश्यकता नहीं है। साथ ही इन सभी इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों को लाइसेंस की अनिवार्यता के दायरे से भी बाहर रखा जाता है। इसके अलावा बाकी सभी इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों को सभी का पालन करना होता है।

Share on