इलेक्ट्रिक बस में कर रहे हैं सफर तो मुफ्त में मिलेगा iPad, बस क्लिक करें सेल्फी, जानें सरकार की स्कीम

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी का असर आम जनता के साथ ही सरकारों पर भी पड़ता दिख रहा है। सरकारी ट्रांसपोर्ट और शासन व प्रशासन के लिए इस्तेमाल होने वाली गाड़ियां भी डीजल और पेट्रोल से चलती हैं। सरकार ही इनका खर्च उठाती है। ऐसे में सरकार अधिक से अधिक इलेक्ट्रिक गाड़ियों से रिप्लेस करने की कोशिश में लगी हुई है। दिल्ली सरकार के पास भी काफी संख्या में इलेक्ट्रिक बसे हैं और अब तक 13 लाख से ज्यादा यात्री इन बसों में सफर कर चुके हैं।

iPad के लिए करना होगा ये काम 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कुछ दिनों पहले ही 150 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया था। इलेक्ट्रिक बसों की ओर यात्रियों को लुभाने के लिए सरकार ने एक स्कीम निकाली हुई है। स्कीम कुछ ऐसा है बसों में यात्रा करते हुए सेल्फी पोस्ट करने वाले यात्रियों को दिल्ली सरकार आईपैड देगी। बता दें कि यात्री #IRideEbus हैशटैग के साथ 30 जून तक अपनी सेल्फी पोस्ट कर सकते हैं। दिल्ली सरकार के परिवहन मामले के मंत्री कैलाश गहलोत ने इस बाबत ट्वीट कर जानकारी दी है।

केजरीवाल सरकार की योजना है कि दिल्ली को इलेक्ट्रिक गाड़ियों की राजधानी बनाई जाएं। यही कारण रहा है कि केजरीवाल सरकार इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा दे रही है। दिल्ली सरकार ने हाल ही में इलेक्ट्रिक साइकिल के लिए वेबसाइट बनाया है। इस पोर्टल के माध्यम से अप्लाई करने पर शुरुआती 10,000 लोगों को इलेक्ट्रिक साइकिल की खरीदारी पर 7500 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। इसके बाद इलेक्ट्रिक साइकिल के खरीद पर अनुदान के तौर पर सरकार 5500 रुपए देगी।

दूसरी ओर, दिल्ली सरकार के सभी कार्यालयों में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के इस्तेमाल की कवायद चल रही है जिससे राजधानी के प्रदूषण स्तर में गिरावट हो सके। दिल्ली सरकार अपने परिवहन निगम के बेड़े में 150 नई इलेक्ट्रिक बसें शामिल करने जा रही है। दूसरी ओर दिल्ली परिवहन की ज्यादातर बसें पुरानी हो गई है, और ऐसे में पुराने बसों को इलेक्ट्रिक बसों में बदलने की योजना है।

whatsapp channel

google news

 
Share on