Electric Bullet Made By Hisar Man, Innovative India, Electric Bullet Invention In India: जब भी बात इन्वेंशन की आती है तो भारत का नाम इस लिस्ट में सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरता नजर आता है, क्योंकि भारत के युवाओं ने देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में अपनी इनोवेशन का डंका बजा रखा है। ऐसे में आज हम जिस शख्स के इनोवेटिव आइडिया और इन्वेंशन के बारे में बात कर रहे हैं, वह हरियाणा के हिसार का रहने वाला है। यह बात तो सभी जानते हैं कि लड़कों को हमेशा से बाइक, स्कूटर और कारों के प्रति खासा रुझान रहता है। ऐसे में यह शख्स भी इन्ही सब का शौकिन है। हरियाणा के हिसार के सीसर गांव का रहने वाले इस शख्स ने महज 70,000 रुपए की कीमत में इलेक्ट्रिक बुलेट बाइक बनाकर सभी को हैरान कर दिया है।
70,000 में बनाई इलेक्ट्रिक बुलेट बाइक
हिसार के गांव सीसर में रहने वाले इस शख्स ने 70,000 रुपए में बुलेट बाइक बनाई है। हिसार के छोटे से गांव के इस युवक का नाम आज सोशल मीडिया पर खासा सुर्खियां बटोरता नजर आ रहा है। 70,000 रुपए में बनाई गई इस इलेक्ट्रिक बाइक में सब कुछ बेहद खास है। वही इसकी सबसे खास बात यह है कि इस इलेक्ट्रिक बाइक को ज्यादातर लकड़ी की मदद से तैयार किया गया है।
भारत में प्रतिभाओं की कमी नहीं बस उन्हें मौका मिलने की जरूरत है। देखिए इस भाई ने लकड़ी की बुलेट बना दी है। इलेक्ट्रिक बुलेट है लेकिन ओरिजनल साउंड से कोई समझौता नहीं किया गया है।#BULLET #ElectricVehicles pic.twitter.com/m5rfAK21u8
— Awdhesh Kumar Mishra (@awdheshkmishra) March 19, 2023
इलेक्ट्रिक बाइक के बाद अब ड्रोन बनाना चाहते हैं महावीर पेंटर
इस शख्स का नाम महावीर पेंटर है। उन्हें बचपन से ही अलग-अलग चीजों का अविष्कार करने का शौक है। उन्होंने इलेक्ट्रिक साइकिल से लेकर इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर तक बनाया हुआ है। वहीं अब उनकी इलेक्ट्रिक बुलेट भी सुर्खियों में छाई हुई है। महावीर प्रिंटर का कहना है कि उनकी इस इलेक्ट्रिक बुलेट बाइक से न सिर्फ तेल की बचत होगी, बल्कि प्रदूषण भी कम होगा।
बात महावीर की इस इलेक्ट्रिक बुलेट की करे तो बता दे कि इसमें 12 वोल्ट की बैटरी का प्रयोग किया गया है, जो चार्ज होने के बाद 50 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। इस बाइक का वजन 400 किलोग्राम का है। महावीर पेंटर का कहना है कि उनका इलेक्ट्रिक साइकिल, इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर, इलेक्ट्रिक बुलेट के बाद अब ड्रोन बनाना उनका सपना है, जिसे जल्द ही वह हकीकत का रूप देंगे।