RV400 Electric Bike: देश के तमाम हिस्सों में पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। ऐसे में अब लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की ओर खासा रुझान दिखा रहे हैं। इस कड़ी में लोगों की नजर ऑटो इंडस्ट्री में आने वाले हर नए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पर टिकी हुई है। अगर आप भी किसी नए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर का इंतजार कर रहे हैं, तो आइए हम आपको एक ऐसी बाइक के बारे में बताते हैं जिसे आप सिर्फ ₹2499 में बुक करा सकते हैं। यह बाइक रिवॉल्ट मोटर्स की नई RV 400 है, जो लुक से लेकर फीचर तक के मामले में एक काफी जबरदस्त है।
31 मार्च से शुरु होगी RV 400 की डिलीवरी
रिवॉल्ट मोटर्स द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक इस RV 400 मोटरसाइकिल की डिलीवरी अगले महीने 31 मार्च से शुरू हो जाएगी। अगर आप भी इस बाइक को बुक कराना चाहते हैं, तो आपको रिवॉल्ट मोटर्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉग इन करना होगा और ऑनलाइन ही पैसे भी जमा करने होंगे। जानकारी के लिए बता दें कि रिवॉल्ट मोटर्स कंपनी देश के 22 राज्यों में 35 डीलरशिप के साथ इसे लांच करने वाली है।
85KM प्रति घंटा है इसकी टॉप स्पीड
बात रिवॉल्ट मोटर्स की नई RV 400 की करें तो बता दे कि कंपनी इसमें 3 किलोवॉड की मोटर आपकों ऑफर कर रही है, जो 72 वॉट की 3.24 किलोवॉट लिथियम आयन बैटरी से पावर्ड बताई जा रही है। मालूम हो कि RV 400 मोटरसाइकिल आपकों 85 किमी. प्रति घंटे की टॉप स्पीड देने में सक्षम है। इसके अलावा आपकों इस मोटरसाइकिल में माय रिवॉल्ट कनेक्टिविटी ऐप भी दिया जा रहा है, जो जियोफेंसिंग, बाइक डायग्नोस्टिक, बैटरी स्टेटस, कस्टमाइज्ड साउंड के साथ-साथ राइड डेटा जैसे फीचर्स भी दिये गए हैं।
क्या है RV 400 की रेंज और कीमत
इसके अलावा RV 400 की रेंज की बात करें तो बता दे कि ये सामान्य इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स से काफी ज्यादा बेहतर है। ये इलेक्ट्रिक बाइक आपकों सिंगल चार्ज में करीब 150 किमी. की रेंज देने में सक्षम है। इस मोटरसाइकिल में आपकों इको, नॉर्म और स्पोर्ट्स तीन राइडिंग मोड्स भी मिल रहे हैं। साथ ही RV 400 में अपसाइड डाउन फ्रंट फॉर्क्स और रियर में एडजस्टेबल मोनोशॉक है। वहीं बात इसकी कीमत की करें तो बता दे कि RV 400 मोटरसाइकिल आपको 1.25 लाख रुपये एक्स शोरूम की कीमत में मिल रही है।