URBN e-bike: देश के तमाम हिस्सों में बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों (Petrol-diesel-price Today) के चलते इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। इस कड़ी में इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन (Electric Two Wheeler) की मांग भी देश के तमाम हिस्सों में बढ़ती नजर आ रही है। इस कड़ी में मंगलवार को इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ब्रैंड Motovolt ने अपनी नई ई-बाइक (Motovolt URBN E-bike) को लॉन्च कर दिया है। इसी बाइक की सबसे खास बात यह है कि आप इसे सिर्फ ₹999 में ही बुक कर सकते हैं। वहीं बात इसकी माइलेज की करें तो फुल चार्ज होने के बाद यह 120 किलोमीटर की रेंज देती है। साथ ही कंपनी का इस बाइक को लेकर यह भी दावा है कि इसे खासतौर पर युवाओं के लिए बनाया गया है।
क्या है URBN e-bike की खासियत
देश के तमाम हिस्से में बढ़ती ई-बाइक की डिमांड और युवाओं में ई-बाइक की लोकप्रियता को देखते हुए इस बाइक को बनाया गया है। बात इसकी कीमत की करें तो बता दी की यह अब तक की सबसे सस्ती ई-बाइक है, जिसे आप महज 49,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसे मोटोवोल्ट कंपनी की वेबसाइट और 100+ फिजिकल रिटेल पॉइंट्स पर 999/- रुपये में बुक किया जा सकता है. आप इसे आसान ईएमआई किश्तों पर भी खरीद सकते हैं. खास बात है कि इसे चलाने के लिए आपको किसी लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन की भी जरूरत नहीं है।
URBN e-bike बाइक के फीचर और स्पेसिफिकेशन
Motovolt URBN की इस नई ई-बाइक में आपकों एक रिमूवेबल BIS-अप्रूव्ड बैटरी दी जा रही है। साथ ही इसमें आपकों पेडल असिस्ट सेंसर भी दिये गए हैं। खास बात ये है कि इस URBN बाइक में पेडल या ऑटोमैटिक मोड समेत कई मोड दिए गए हैं। वहीं इस बाइक को लेकर कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी फुल चार्ज में आपको 120KM तक की रेंज दे रही है। इसके अलावा, इस ई-बाइक में आपको इग्निशन की स्विच, हैंडल लॉक, रियर व फ्रंट डिस्क ब्रेक, और हाइड्रॉलिक रियर शॉकर भी मिल रहा है, जो इस बाइक को और भी खास बनाते है।
मालूम हो कि URBN ई बाइक एक तरह की स्मार्ट ई-साइकिल है, जो एक इंटीग्रेटेड स्मार्टफोन ऐप के साथ लॉन्च की गई है। इसके लेकर Motovolt URBN कंपनी का कहना है कि यह लोकट ट्रांसपोर्ट के लिए एक आदर्श सवारी है। बता दे इस ई-बाइक को टोटल वजन सिर्फ 40 किलोग्राम का है और इसकी टॉप स्पीड 25kmph की है। बात इसकी चार्जिंग की करें तो बता दे कि इसकी बैटरी को चार्ज करने में 4 घंटे का समय लगता है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024