Royal Enfield Electric Bike: देशों में इन दिनों इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है। इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बढ़ती डिमांड से दोपहिया वाहन भी अछूते नहीं है। इंडियन ऑटो इंडस्ट्री में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की डिमांड को देखते हुए कई वाहन निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को लॉन्च कर रही है। ऐसे में हाल-फिलहाल कई इलेक्ट्रिक बाइक और इलेक्ट्रिक स्कूटर्स इस समय ऑटो इंडस्ट्री में धमाल मचा रहे हैं। इस लिस्ट में हीरो इलेक्ट्रिक से लेकर ओला इलेक्ट्रिक के कई टू व्हीलर्स लोगों की फेवरेट लिस्ट में शुमार हो चुके हैं। वहीं अब जल्द ही इस लिस्ट में रॉयल एनफील्ड भी अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक के साथ धमाल मचाने आने वाला है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो रॉयल एनफील्ड की ये इलेक्ट्रिक बाइक आने वाले साल में इंडियन ऑटो इंडस्ट्री में लॉन्च हो सकती है।
लोगों की फेवरेट लिस्ट में शुमार है रॉयल एनफील्ड 350cc
तेजी से बढ़ रही इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स की डिमांड में पेट्रोल टू व्हीलर 350cc सेगमेंट रॉयल एनफील्ड की बात करे, तो बता दे कि आज भी इस बाइक का जलवा कायम है। आज भी इस बाइक को लोग बेहद पसंद करते हैं, लेकिन ऐसे में अगर हम आपसे कहे कि रॉयल एनफील्ड जल्द ही अपनी इस बाइक से भी बेहतरीन एक नई इलेक्ट्रिक बाइक ऑटो इंडस्ट्री में लॉन्च करने वाली है, तो आप भी उसके बारे में जातने के लिए बेताब हो जाएंगे। ऐसे में आइए हम आपको बताएं कि रॉयल एनफील्ड की यह पहली इलेक्ट्रिक बाइक आखिर कब लांच होगी और इसमें क्या खासियत होगी।
कब लांच होगी रॉयल एनफील्ड की इलेक्ट्रिक बाइक?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक बाइक साल 2024 के जून-जुलाई तक लॉन्च हो सकती है। मौजूदा समय में रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल को लेकर बारीकी से काम कर रहा है। बता दे इसके लिए रेट्रो मोटरसाइकिल निर्माता ने एक टीम भी तैयार कर ली है, जो इस पर काम कर रही है।
रॉयल एनफील्ड ने इलेक्ट्रिक सेगमेंट में 150 मिलियन अमेरिकी डॉलर निवेश
मीडिया रिपोर्ट की माने तो रॉयल एनफील्ड ने इस इलेक्ट्रिक सेगमेंट में 150 मिलियन अमेरिकी डॉलर से ज्यादा निवेश कर दिए हैं। इसके साथ ही अपने इस इलेक्ट्रिक सेगमेंट पर काम करने के लिए रॉयल एनफील्ड ने ओला इलेक्ट्रिक के पूर्व मुख्य टेक्निकल ऑफिसर कृष्णप्पा को नियुक्त किया है। ऐसे में रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक बाइक से लोगों को काफी उम्मीदें हैं।
कैसा होगा रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक बाइक का डिजाइन?
वही बात रॉयल एनफील्ड की इलेक्ट्रिक बाइक के डिजाइन की करे तो बता दें कि इस इलेक्ट्रिक बाइक की प्रोटोटाइप डिजाइन फोटोस इंटरनेट पर काफी दिनों से वायरल हो रही है। हालांकि अब तक इस के डिजाइन को लेकर किसी भी तरह की कोई ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं की गई है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों के आधार पर बात करें तो बता दें कि रॉयल एनफील्ड की इलेक्ट्रिक बाइक पैट्रोल बाइक के डिजाइन से कुछ हद तक मेल खाती हो सकती है।
क्या सफल होगी रॉयल एनफील्ड की इलेक्ट्रिक बाइक?
रॉयल एनफील्ड की इलेक्ट्रिक बाइक को लेकर लोगों के जहन में उठ रहे सवालों के जवाब कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ लाल ने दिए हैं। इस दौरान उन्होंने अन्य इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की तरह रॉयल एनफील्ड के भी धमाल मचाने का दावा किया। साथ ही उन्होंने कहा- कि रॉयल एनफील्ड अपने पेट्रोल वर्जन की तरह ही इलेक्ट्रिक वर्जन का भी निर्माण तेजी से करेंगी। हालाकिं रॉयल एनफील्ड की इलेक्ट्रिक बाइक पेट्रोल बाइक की तुलना में कितनी सफलता हासिल करती है, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।