Elections 2024: आचार संहिता लगने के बाद रुक जाते हैं ये सभी काम, जानिए आम आदमी पर क्या होता है इसका असर

Elections 2024: आने वाले समय में देश में लोकसभा चुनाव होने वाला है. जल्द ही देश में चुनाव के तारीखों का ऐलान होने वाला है जिसके बाद देश में आदर्श आचार संहिता लागू होगी. जैसे ही देश में चुनाव की तारीख का ऐलान होता है उसी के अनुसार देश में आचार संहिता लागू कर दिया जाता है और जब तक चुनाव नहीं होता है यह लागू रहता है.

आचार संहिता के दौरान कई चीजों पर लग जाती है रोक

आचार संहिता का मतलब होता है कि इस पीरियड के दौरान कुछ चीजों पर रोक लगा दी जाती है. इसके साथ ही इसके तहत नेताओं को बताया जाता है कि उन्हें क्या करना है और क्या नहीं. आचार संहिता का आम आदमी पर ज्यादा खास असर नहीं होता लेकिन उनसे जुड़ी कुछ चीजो की शुरुआत नहीं हो सकती है.

सड़क, पानी से जुड़ी योजनाएं नहीं हो सकती है शुरू

सड़क, पानी से जुड़ी कोई नई योजना शुरू नहीं हो सकती है हालांकि अगर कोई योजना पहले से चल रही है तो वह चलती रहेगी. नए कामकाज और योजनाओं पर पाबंदी लगा दी जाती है. आचार संहिता लागू रहने तक किसी भी निर्वाचन क्षेत्र में सांसद निधि या फिर विधायक निधि के फंड जारी नहीं किया जा सकता है.

आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले आम जनता को जिन योजनाओं का लाभ मिल रहा है वह आगे भी मिलता ही रहेगा. आम जनता का इसपर ज्यादा असर नहीं पड़ता है. हालांकि आचार संहिता अगर लागू होते हैं तो आपको कुछ बातों का हर हाल में ध्यान रखना होगा.

whatsapp channel

google news

 
Also Read:  5 Star AC bill : दिनभर फाइव स्टार रेटिंग AC चलाने पर कितना यूनिट बिजली होता है खर्च ? जान लीजिये

Also Read: फ्रिज में गलती से भी नहीं रखनी चाहिए ये 6 चीजें, बन जाती है जहर ! पड़ जाएगें लेने के देने

आचार संहिता तोड़ने पर मिलती है सजा (Elections 2024)

आचार संहिता के दौरान आप अगर किसी नियम को तोड़ते हैं तो आपको जेल हो सकती है और आप पर कड़ी कार्रवाई की जा सकती है. चुनाव अच्छे ढंग से संपन्न हो सके इसीलिए आचार संहिता लागू किया जाता है.

Share on