पटना में आज प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्यवाही करते हुए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) के पूर्व अधीक्षक ओपी चौधरी पर छापा मारा है। इस छापे में प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा 3.14 करोड़ रुपए की संपत्ति जप्त की गई है। शुक्रवार को यह जानकारी प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा दी गई। यह पूरी कार्यवाही धन शोधन निवारण कानून के तहत की गई है।
पीएमसीएच के पूर्व अधीक्षक ओपी चौधरी के पटना, गाजियाबाद, पुणे और बेंगलुरु में फ्लैट प्लॉट थे। इसके अलावा उनके पास तीन गाड़ियां और बैंक में भी काफी राशि जमा थी। इन सारी संपत्ति को ज़ब्त कर लिया गया है। ईडी ने बताया कि इन सभी संपत्तियों का मूल्य 3.14 को रुपए है।
ED ने अपने बयान में आगे कहा कि हम लोगों ने जांच में पाया कि 2008-09 और 09-10 के दौरान पीएमसीएच के अधिकारियों द्वारा दवाइयां, रसायन उपकरण और मशीन स्थानीय विक्रेताओं तथा कमीशन एजेंटों से खरीद कर यह सारी संपत्ति एकत्र की गई है। इन सभी सामानों की खरीदारी में सभी दिशा निर्देशों का भी उल्लंघन किया गया था, इसी को लेकर यह कार्यवाही की गई है।
ईडी ने अपने आरोप में बताया कि पीएमसीएच के तत्कालीन अधीक्षक ओपी चौधरी के साथ अन्य अधिकारियों ने दवाइयां मशीनों और उपकरणों को काफी उच्च दरों पर खरीदा था, जिससे सरकारी खजाने की काफी नुकसान हुई थी, और कमीशन के तौर पर काफी सारी रुपए एकत्रित किए थे। बिहार के विशेष सतर्कता इकाई ने इसके खिलाफ 2017 में प्राथमिकी दर्ज की थी। इसी पर कार्रवाई करते हुए ईडी ने आज ओपी चौधरी पर यह कार्रवाई किया है और इनके खिलाफ धन शोधन निवारण कानून लगाया गया है।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024