बिहार के इन जिलों मे सुबह-सुबह महसूस किए गए भूंकप के झटके, सभी को सावधान रहने की जरूरत

बिहार (Bihar) में रविवार सुबह राजधानी पटना (Patna) सहित कई इलाकों में भूकंप (Earthquake In Bihar) के झटके महसूस किए गए। प्रदेश में कटिहार, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, किशनगंज, सीतामढ़ी, मधेपुरा, सुपौल, लखीसराय, मुंगेर, दरभंगा और अरहरिया में लोगों ने तेज भूकंप के झटके महसूस किए। स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह 8:00 बजे के करीब भूकंप के झटके आए, जिसके बाद लोग घर छोड़कर सड़कों पर उतर आए।

बिहार के कई जिलों में भूंकप से हिली धरती

वहीं रिक्टर स्केल (Richter scale) पर मापी गई भूकंप की तीव्रता (Earthquake Intensity) के मुताबिक भूकंप (Earthquake) ज्यादा तेज नहीं था। इसी कारण मामूली झटकों की वजह से अधिकांश लोगों को इसका आभास नहीं हो पाया। बता दें कटिहार में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। रविवार को तड़के सुबह प्रदेश के कई इलाकों में बारिश (Heavy Rain In Bihar) के दौरान महसूस किए गए भूकंप के झटको से लोगों में दहशत का माहौल है।

5.5 के करीब थी भूंकप की तीव्रता

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.5 मापी गई है। इसका केंद्र नेपाल की राजधानी काठमांडू से 147 किमी दूर पूर्वा हिस्सा बताया जा रहा है। भूकंप की वजह से फिलहाल किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है, लेकिन लोगों में बिगड़ते मौसम (Bihar Weather Update) के चलते दहशत का माहौल है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।