आ गया देसी कंपनी का ई-रिक्शा, 60Km की रेंज के साथ मिल रहे खास फीचर; कीमत भी कम!

E- Rickshaw Volton RICK: देश की राजधानी दिल्ली की बेस्ट मोबिलिटी स्टार्टअप कंपनी Voltrider ने हाल ही में ई-रिक्शा का एक नया वेरिएंट लॉन्च किया है, जिसमें आपको एक साथ कई फीचर मिलने वाले हैं। इसकी कीमत भी आपके बजट में पूरी तरह फिट है। ऐसे में आप इस ई-रिक्शा E- Rickshaw Rick के जरिए अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। आइए हम आपको इस Volton RICK ई रिक्शा के बारे में डिटेल में बताते हैं।

3 सीटर रिक्शा है Volton RICK

बता दे कि Volton RICK एक थ्री-सीटर रिक्शा है। ये मैक्जिमम 250 किलोग्राम का भार उठाने में सक्षम है। बता दे इस वजन में रिक्शा को चलाने वाले व्यक्ति का भी वजन शामिल होगा। साथ ही Volton RICK रिक्शा में 750 watt / 48 Volt BLDC मोटर दी गई है, जो इसें चलाने की पावर देता है। साथ ही इसमें ड्रम ब्रेक्स के साथ डबल स्ट्रोक फ्रंट सस्पेंशन भी ऑफर किया गया है।

Volton RICK की खासियत

बता दे Volton RICK रिक्शा की सबसे खास बात ये है कि इसे आप पैडल से या सिर्फ मोटर से या दोनों से एक साथ भी चला सकते है। ये रिक्शा फुल लोड में 25 Km/Hr की मैक्जिमम स्पीड देनें में सक्षम है। Volton RICK का फ्रंट व्हील 20X 3 इंच और रियर व्हील 16X 2.35 है। बता इसकी बैटरी की करे तो बता दे कि VoltonRICK में 36 Ah / 48 Volt LiFePo4 बैटरी पैक दिया गया है। मालूम हो कि ये फुल लोड और थ्रोटल मोड में 50-60 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है।

इसके साथ ही बात Volton RICK की कीमत की करें तो बता दे कि कंपनी व इसकी कीमत 79,999 रुपये रखी गई है। ऐसे में यह पूरी तरह से आपके बजट में फीट है। बता दे आपको इसके लिए लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन लेने की भी जरूरत नहीं होती है।

Kavita Tiwari