अब घर बैठे मिलेगा ड्राइविंग लाइसेंस, सरकार के इस फैसले के बाद नहीं लगाने पड़ेगा RTO के चक्कर

Driving License: अक्सर देखा गया है कि ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए हमें RTO Office के कई चक्कर लगाने पड़ते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस (Government Rule On Driving License) बनाने के काम को आसान कर दिया है। अब आप घर बैठे ही अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं। इतना ही नहीं आप घर बैठे ही अपने व्हीकल का रजिस्ट्रेशन (Driving Registration Online) काम भी करवा सकते हैं। इसके लिए आपको बस कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।

लाइसेंस सहित 58 सेवाएं की गई ऑनलाइन

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने और व्हीकल रजिस्ट्रेशन करवाने वाले नागरिकों के लिए बड़ी खुशखबरी साझा की है, जिसके मुताबिक अब नागरिक ड्राइविंग लाइसेंस से लेकर कंडक्टर लाइसेंस सहित 58 सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया गया है। बता दे इससे पहले लोग केवल 18 सेवाओं का ही फायदा उठा पाते थे, लेकिन अब सरकार के इस नए फरमान के साथ ही लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना भी आसान हो गया है।

इन बातों का खास तौर पर रखें ख्याल

सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा शुरू की गई इन 58 ऑनलाइन सेवाओं का फायदा उन्हीं लोगों को मिलेगा, जिनका आधार वेरिफिकेशन हो चुका हो। वही मंत्रालय द्वारा ताजा जानकारी में बताया गया है कि आधार वेरिफिकेशन के बेस पर लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन, ड्राइविंग लाइसेंस का रिनुअल और डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े कई काम आप घर बैठे ही करा सकते हैं। इसके साथ ही आप इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। लाइसेंस में एड्रेस अपडेट करना और व्हीकल ट्रांसफर करने के लिए भी ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है।

जरूरी जानकारी यह है कि इन सेवाओं का फायदा वही लोग उठा सकते हैं जिनके पास आधार कार्ड हो। इसके साथ ही आवेदक को अपने आधार कार्ड का वेरिफिकेशन भी कराना होगा। साथ ही बता दे कि जिनके पास आधार कार्ड नहीं है, उनका भी सरकार की ओर से ख्याल रखा गया है। CMVR-1989 के नियम के मुताबिक आधार के अलावा कोई वैकल्पिक डॉक्यूमेंट जमा कर भी आप अपने काम को ऑनलाइन करवा सकते हैं। मंत्रालय की ओर से जारी जानकारी में बताया गया है कि ऑनलाइन सुविधा की संख्या में इजाफा करने से आरटीओ में लगने वाली भीड़ कम होगी और साथ ही लोगों का समय भी बचेगा।

Kavita Tiwari