Driving Licence: बिना लाइसेंस दौड़ानी है कार-बाइक, तो आज ही करें ये काम, नहीं कटेगा चालान

Driving Without Driving Licence: मोटर वाहन नियम के मुताबिक बिना ड्राइविंग लाइसेंस गाड़ी चलाना यातायात नियमों का उल्लंघन माना जाता है, क्योंकि मौजूदा यातायात नियमों के मुताबिक सिर्फ उन्हीं को मोटर वाहन चलाने की इजाजत होती है, जिन्हें संबंधित विभाग यानी RTO की ओर से इसके लिए लाइसेंस मिला हो। ऐसी स्थिति में अगर कोई बिना ड्राइविंग लाइसेंस के कार, बाइक या स्कूटर चलाता हुआ पकड़ा जाता है, तो यातायात पुलिस उनका चालान काट देती है। इस दौरान कई बार ऐसा भी होता है कि लोगों के पास ड्राइविंग लाइसेंस होता है, लेकिन वे उसे घर पर भूल जाते हैं। इस स्थिति में जब वह बिना ड्राइविंग लाइसेंस के ट्रैफिक पुलिस की गिरफ्त में आते हैं, तो उन्हें ₹5000 तक का जुर्माना देना पड़ता है… लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

अब ड्राइविंग लाइसेंस लेकर चलना जरूरी नहीं

दरअसल अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस घर पर भूल जाते हैं, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप ड्राइविंग लाइसेंस की हार्ड कॉपी ना रख उसकी सॉफ्ट कॉपी के जरिए भी अपना काम चला सकते हैं। यातायात के नए नियमों के मुताबिक अब ड्राइविंग लाइसेंस की हार्ड कॉपी रखने की झंझट से मुक्ति मिल गई है। अब आपको ड्राइविंग लाइसेंस की हार्ड कॉपी रखने की जरूरत नहीं है, बल्कि आप सॉफ्ट कॉपी से भी काम चला सकते हैं।

डिजिलॉकर में रखें अपने डॉक्यूमेंट की सॉफ्ट कॉपी

जानकारी के मुताबिक जब भी आप कभी पुलिस के द्वारा रोके जाएं, तो लाइसेंस दिखाने की मांग पर आप उन्हें सॉफ्ट कॉपी भी दिखा सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपके ड्राइविंग लाइसेंस की सॉफ्ट कॉपी डिजिटल लॉकर नाम के मोबाइल ऐप में होनी जरूरी है। बता दे यह एक सरकारी ऐप है, जिसमें आप अपने डॉक्यूमेंट की सॉफ्ट कॉपी रख सकते हैं।

क्या होता है डिजिलॉकर?

हाल ही में भारत सरकार द्वारा डिजिटल इंडिया पर फोकस करते हुए एक डिजि लॉकर ऐप की शुरुआत की गई है। इस ऐप का उद्देश्य भारतीय नागरिकों को पेपरलेस तरीके से जीना सीखाना है। इसमें आप अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट को इंस्टॉल करके रख सकते हैं। इसके लिए आपको अपने डॉक्यूमेंट की सॉफ्ट कॉपी को इसमें अपलोड करना होगा, इस कड़ी में आप इसमें अपना डीएल यानी ड्राइविंग लाइसेंस भी सेव कर सकते हैं, जब भी पुलिस आपको रोके तो आप अपने इस डिजी लॉकर से अपने लाइसेंस की सॉफ्ट कॉपी दिखा कर वहां से जा सकते हैं। इस ऐप को आप अपने मोबाइल फोन में आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

whatsapp channel

google news

 
Share on