Drishyam 3: धमाल मचाने आ रही अजय देवगन की Drishyam 3, जानें कब होगी रिलीज?

Drishyam 3 Cast And Release Date: सुपरस्टार मोहनलाल और डायरेक्टर जीतू जोसेफ द्वारा साल 2013 में रिलीज हुई क्राइम थ्रिलर फिल्म दृश्यम इस साल की सुपरहिट फिल्म थी। यह फिल्म सिर्फ हिंदी में ही नहीं, बल्कि कई अलग भाषाओं में बनी और लोगों ने इस पर भरमार प्यार लुटाया। खास तौर पर मलयालम भाषा में इस फिल्म को दर्शकों से जो प्यार मिला, वह बेशुमार था। यही वजह रही कि इसे अजय देवगन ने हिंदी में, कमल हसन ने तमिल में और वेंकटेश ने तेलुगु में रिमेक किया था। वहीं अब मोहनलाल और जीतू जोसेफ दृश्यम 3 की तैयारियों में जुट गए हैं। ऐसे में अब आप दृश्यम 3 में इसकी आगे की कहानी देखेंगे और साथ ही इसके क्राइम और किलर के अगले सस्पेंस से भी जुड़ेंगे।

आ रही है अजय की क्राइम-थ्रिलर फिल्म ‘दृश्यम 3

अजय देवगन दृश्यम के पहले और दूसरे पार्ट की सफलता से बेहद खुश हैं। फिल्म के पहले पार्ट ने जहां उस साल की हाईएस्ट कलेक्शन का रिकॉर्ड हासिल किया था, तो वहीं इसके दूसरे पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर 350 करोड रुपए की कमाई की है। इस बजट के साथ यह फिल्म हिंदी सिनेमा जगत की सफल फिल्मों में शुमार हो गई है। दृश्यम 2 के हिंदी वर्जन को अभिषेक पाठक ने डायरेक्ट किया था। वहीं अब मोहनलाल और जीतू जोसेफ दृश्यम के तीसरे पार्ट को डायरेक्ट करने की तैयारियों में जुट गए हैं।

जल्द शुरू होगी दृश्यम 3 की शूटिंग

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दृश्यम के पहले और दूसरे पार्ट की सफलता को देखते हुए इसके तीसरे पार्ट की तैयारी शुरू हो गई है। वहीं अजय देवगन भी सोच रहे हैं कि फिल्म के तीसरे पार्ट की शूटिंग मलयालम वर्जन के पार्ट 3 की शूटिंग के साथ की जाए। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इस बार मोहनलाल इसे मलयालम वर्जन में रिलीज करेंगे। अनाउंसमेंट के बाद से मलयालम भाषा के लोगों को इसका बेसब्री से इंतजार है।

कब रिलीज होगी दृश्यम 3

दृश्यम फिल्म के पहले और दूसरे पार्ट की सफलता को देखते हुए मेकर्स और अजय देवगन बेहद एक्साइटेड है। ई-पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक अजय देवगन दृश्यम की फ्रेंचाइजी लेकर बेहद खुश हैं। वह दृश्यम 3 की शूटिंग की तैयारियों में जोर-शोर से जुटे गए है। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म की शूटिंग साल 2024 में शुरू की जाएगी। मालूम हो कि मलयालम और हिंदी वर्जन को एक ही दिन रिलीज किया जाएगा। हालांकि इसकी रिलीज तारीख को लेकर अब तक कोई ऑफिशल स्टेटमेंट नहीं आया है।

whatsapp channel

google news

 
Share on