बीते दिन यानी 14 अप्रैल को राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP) के पार्टी दफ्तर में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती (Ambedkar Jayanti) मनाई गई। हाजीपुर से सांसद और केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस (Pashupati Paras Kumar), समस्तीपुर से सांसद प्रिंस पासवान व अन्य नेताओं ने अंबेडकर जी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। मौके पर केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने अपने वक्तव्य में कहा कि भीमराव अंबेडकर जी ने अपना जीवन समाज के लिए समर्पित कर दिया था। हमारे नेता स्वर्गीय रामविलास पासवान (Ramvilas Paswan) ने पार्लियामेंट के सेंट्रल हॉल में अंबेडकर जी की तस्वीर लगाई थी और रामविलास पासवान ही वो नेता थे, जिन्होंने भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर सरकारी छुट्टी की घोषणा करवाई थी।
पशुपति पारस कुमार ने रखी मांग
केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस में भारत सरकार से स्वर्गीय राम विलास पासवान को भारत रत्न से नवाजे जाने की मांग की थी। उन्होंने यह भी कहा था कि इसे कैबिनेट से बिहार सरकार पास करके भारत सरकार को भेजे। पशुपति पारस ने कहा कि हाजीपुर की सेवा करने की कसम स्वर्गीय राम विलास पासवान ने खाई थी। पारस ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हाजीपुर में स्वर्गीय रामविलास पासवान की प्रतिमा लगाए जाने की मांग की।
समस्तीपुर से सांसद व स्वर्गीय रामचंद्र पासवान के पुत्र प्रिंस पासवान ने भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर संबोधित करते हुए अपने चचेरे भाई चिराग पासवान पर जमकर निशाना साधा। प्रिंस ने तंज कसते हुए कहा कि चुनाव पास आने के बाद चिराग पासवान सब के पांव छू लेंगे, माफी सबसे मांगेंगे। चिराग पासवान को जनता ने स्थानीय प्राधिकरण चुनाव में यह बता दिया है कि उन्हें किस पर भरोसा है।