इस अक्षय तृतीया पर खरीद रहे हैं सोना? तो इन तरीकों से करें असली और नकली की पहचान

आज देशभर में अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya 2022) का शुभ त्यौहार मनाया जा रहा है। अक्षय तृतीया के दिन लोग घरों में सोना खरीदना बेहद शुभ मानते हैं। वही खुशी की बात यह है कि अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya Special) के एक दिन पहले ही सोने और चांदी की कीमत में भारी गिरावट दर्ज की गई। ग्लोबल मार्केट (Global Market) में गिरावट के संकेत के बाद मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज और भारतीय सर्फरा बाजार में भी सोने के दाम (Gold Price Today) में करीबन 1200 रुपए की गिरावट दर्ज की गई। ऐसे में अगर इस अक्षय तृतीया को आप भी सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो सोने को खरीदते समय उसकी परख (How TO Check Fake Gold) का खासतौर पर ख्याल रखें।

Check Fake Gold

कैसे करें असली सोने की जांच?

हॉलमार्क से असली सोना खरीदना सबसे आसान है। भारत में बीआईएस संस्था ग्राहकों को बेचे जा रहे आभूषण की गुणवत्ता स्तर पर जांच करती है। इसलिए बीआईएस हॉलमार्क देखकर सोना खरीदना सबसे सुविधाजनक माना जाता है। इसके साथ ही आप इस बात पर भी जरूर ध्यान दें कि यह हॉलमार्क ओरिजिनल है या नहीं। असली हॉलमार्क पर भारतीय मानक ब्यूरो का तिकोना निशान होता है और इस पर हॉलमार्किंग सेंटर के लोगो के साथ सोने की शुद्धता भी लिखी जाती है।

Check Fake Gold

बता दें इसके लिए हार्डवेयर की दुकान से आप चुंबक खरीद कर इससे अपने सोने की परख कर सकते हैं। दरअसल जब आप चुंबक को सोने की ज्वेलरी से लगाएंगे तो अगर यह चिपकता है तो आपका सोना असली नहीं है और अगर यह नहीं चिपकता तो यह असली सोना है, क्योंकि सोना चुंबकीय धातु नहीं है।

Check Fake Gold

इसी तरह कुछ केमिकल और एसिड का इस्तेमाल कर भी आप अपने सोने की गुणवत्ता पर सकते हैं। सोने के संपर्क में आने के बाद इस तरह के केमिकल्स का उस पर कोई रिएक्शन नहीं होता, लेकिन अगर आपका सोना नकली हो तो वह तुरंत रिएक्ट करता है।

Check Fake Gold

इसके साथ ही एक सबसे आसान तरीका भी है। दरअसल इसके लिए आप एक गहरे बर्तन में दो गिलास पानी डालने और सोने की ज्वेलरी इस पानी में डाल दें। अगर आपका सोना तैरता है, तो वह असली नहीं है… और अगर वह डूब जाता है तो सोना असली है।

Kavita Tiwari